डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.08.2022 को थाना तुर्कपट्टी पुलिस की पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पिपरा रज्जब चौराहा के पास से मु0अ0सं0 244/22 धारा 379,411 भा0द0वि0 से संबंन्धित अभियुक्त विरेन्दर यादव पुत्र लालजी यादव साकिन पिपरा रज्जब थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी का सोलर पैनल प्लेट व 05 अदद अन्य चोरी का सोलर प्लेट (कुल 06 अदद सोलर पैनल की प्लेट) बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 41/411 भादवि की बढ़ोत्तरी व मु0अ0सं0 251/2022 धारा 41/411 भा0द0वि0 पृथक से पंजीकृत कर कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी
चोरी के 06 अदद सोलर पैनल प्लेट ।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, निरीक्षक धनन्जय राय थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, उ0नि0 रोमेश कुमार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, का0 ऋषि पटेल थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, का0 विश्वजीत कुमार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, का0 सुनील यादव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।
Hello! I simply wish to offer you a big thumbs up for the excellent information you have here on this post. I am coming back to your web site for more soon.
Greetings! Very helpful advice in this particular article!
It is the little changes that will make the largest changes.
Many thanks for sharing!