डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरवारतनपुर मे सड़क पर निकलना मतलब अपनी जान हथेली पर रखकर घूमना है हर समय सिर पर मौत मडराती रहती है लेकिन हुक्मरानों को हादसों का इंतजार रहता है यहां सडक़ व आबादी के बीच झूले बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं हर माह सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने का दावा किया जाता है लेकिन हकीकत दावों को खोखला साबित कर रही है बरवा रतनपुर ग्राम सभा में आने के लिए मुख्य सड़क पर मुनेव गुप्ता के घर के पास से गांव में दशरथ राव के घर तक रास्ते के ऊपर झूलते बिजली तार जानलेवा बन रहे हैं ऐसे में विभाग द्वारा नजर अंदाज करना दिखाई देता है और ऐसा लगता है कि शायद कहीं हादसे का इंतजार है कई जगहों पर इस तरह के दृश्य भी दिख रहे है तथा पुरे ग्राम पंचायत में बिजली के तारों के नीचे जालियां नहीं है जबकि इस ग्राम सभा में दो इण्टर कालेज सहित कान्वेंट स्कूल में पढने वाले बच्चों की भरी हुई बस सहित गोरखपुर आने-जाने के लिए ग्रामीण सेवा की बसे भी इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन आती-जाती हैं और सबसे बड़ी समस्या यह है कि ग्राम सभा के तिराहे के पास ट्रांसफार्मर से सड़क को क्रास करती हुई तारे बीच सडक़ पर झुल रही हैं जबकि यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में बच्चे गुजरते हैं उक्त ग्राम सभा के पवन राव,संजय पाण्डेय, विजय कुमार, भोला प्रजापति, शिव कुमार, जब्बार अंसारी, अभिषेक सिंह, राजू सिंह, शाहिद अंसारी, बृजेश यादव, इमरान आदि ने सडक़ पर झुलते हुए बिजली के तार को ऊपर करा जाली शेड से सुरक्षित कराने की बिजली विभाग से मांग किए हैं।

24 COMMENTS

  1. In week 8 I started using an AI Aromasin cause I heard it s good for gyno, bloating and even acne and for some reason it works PERFECTLY to keep my acne under control and to be honest my skin has never been this good lasix cost

  2. At this doxycycline interaction with diabetes medications moment, a few dog legged people suddenly rushed towards Zhao Ling, the target being the bowl in his hand buy cheap generic cialis uk In a retrospective assessment of 60 children suffering from hyponatremic seizures, investigators concluded that a 3 5 mmol L rise in PNa was enough to terminate seizure 228

  3. The peptide of claim 1, wherein said peptide is linear tadalafil cialis from india In recent months, he has high blood pressure at night treatment become more and more proficient in using spiritual power to control magic, although as a fifth level mage, he can only issue metoprolol med does fioricet lower your blood pressure a third level magic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here