डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.08.2022 को थाना को0 हाटा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गौरी तिराहा के पास से चोरी हुए अभियोग से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त समजद पुत्र स्व0 शमशेर शाह सा0 वार्ड न0 10 थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गये मालमुकदमाती बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगों का विवरण
1.मु0अ0सं0 347/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली हाटा
2.मु0अ0सं0 389/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली हाटा
3.मु0अ0सं0 398/2022 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 थाना कोतवाली हाटा
विवरण बरामदगी
1.1,2,5 व 10 के सिक्के कुल मूल्य 2040 रूपये
2.500- 500 रूपये के 10 नोट कुल 5000 रूपये
3.एक जोडी चांदी की पायल
4.एक बोरी में 36 अदद छाता
गिरफ्तार करने वाली टीम मे निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर।,का0 दीपक यादव थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर।,का0 दीपक कुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर।,का0 पंकज कुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।
Leading cryptocurrency exchange with over 1400+ cryptocurrencies & stablecoins such as Bitcoin ✓ Ethereum ✓ Dogecoin ✓ Start trading crypto with Gate.io now!
gate io
Get $30 for the first deposit Get $30 once completing the first deposit gate.io