डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.08.2022 को थाना तमकुहीराज व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 अदद पिकप से 08 राशि गोवंशीय पशु बरामद कर एक नफर अभियुक्त अशफाक अंसारी पुत्र अलाउद्दीन अंसारी निवासी करमहिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज घायल/गिरफ्तार किया गया जिसको दवा इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया है तथा एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -37/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम, मु0अ0सं0-38 /2022 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 -39/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ,मु0अ0सं0 -40/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 07.08.2022 को थाना तमकुहीराज पुलिस एवं स्वाट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक पिकअप में प्रतिबंधित गोवंश लाद कर तस्करी हेतु बिहार ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर नेशनल हाईवे-28 पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेंकिग की जाने लगी तभी एक अदद पिकप बिना नम्बर की आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा पिकप को न रोकते हुए पुलिस टीम को रौदने का प्रयास करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर असलहे से फायर करने लगे की समउर रोड पर पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
अशफाक अंसारी पुत्र अलाउद्दीन अंसारी निवासी करमहिया थाना निचलौल जनपद महाराजगंज

बरामदगी का विवरण
1.एक पिकप वाहन बिना नम्बर
2.एक तमंचा 315 बोर
3. एक जिन्दा कारतूस
4.एक खोखा कारतूस
5.एक लकड़ी की टीहा
6.एक काटने वाला लोहे का बांका
7.8 गोवंशीय पशु

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्र0नि0 अश्वनी राय थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर ,प्रभारी स्वाट निरीक्षक अमित शर्मा जनपद कुशीनगर ,नि0 विनय कुमार सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 मुबारक अली खाँ स्वाट टीम जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 दयाशंकर यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,उ0नि0 बादशाह सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,का0 आलोक कुमार थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,का0 राजन कुमार चौहान थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,का0 आशुतोष सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,का0 राघवेन्द्र सिह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,का0 चन्द्र शेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,का0 संदीप यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।

19 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here