डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-
आज दिनांक 09 अगस्त 2022 दिन मंगलवार के दोपहर में गोरखपुर-नरकटियागंज रेलवे ट्रैक पर खड्डा रेलवे स्टेशन से सटे सोहरौना रेलवे ढाला के सडक़ क्रासिंग के निकट एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है आशंका जताई जा रही है कि युवक गोरखपुर से बिहार की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उक्त घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना ग्राम सभा निवासी पप्पू पासवान पुत्र नंदलाल पासवान उम्र लगभग 25 वर्ष मंगलवार की दोपहर घर से निकलकर खड्डा की ओर आया तथा खड्डा सोहरौना रेलवे ढाला के पास गोरखपुर- नरकटियागंज रेल पटरी पर मालगाड़ी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई इसे देख रेलवे ट्रैक पर भीड़ जुट गई तथा परिजन भी घटनास्थल पर आ गए जहां युवक का शव देख दहाड़े मार-मार कर रोने लगे सूचना जीआरपी चौकी इंचार्ज पनियहवा अवधेश कुमार त्रिपाठी को मिला तो उन्होंने जीआरपी पुलिस हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार तिवारी व रामकेवल प्रजापति के साथ युवक के शव को कब्जे में लेकर तथा पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं पनियहवा चौकी प्रभारी अवधेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर युवक पप्पू पासवान का शव बरामद हुआ है युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

5 COMMENTS

  1. The self-proclaimed unofficial website of the pianist – list a large number
    of Keith Jarrett PDFs which feature transcriptions of
    a wide variety of songs including: “I Got It Bad
    (and That Ain’t Good)” (The Melody at Night, With You) Sheet music sharing site Musescore also display a large range of piano solo.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here