डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र गोरखपुर- राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मनोज सिंह सैधवार के नेतृत्व में विकासखंड जंगल कौड़िया के ग्राम सभा मीरपुर में अपने सैकड़ों साथियों के साथ पहुंच कर उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करने का भी आश्वासन दिए आपको बताते चलें कि विकासखंड जंगल कौडिया के ग्राम सभा

मीरपुर में 11 वर्षीय बच्चे की कुकर्म के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी तथा बच्चे के सिर और सीने की हड्डी बेरहमी से तोड़ दी गई थी मासूम कि हत्या हो जाने से परिवार के इकलौते पुत्र का साया परिवार से छिन गया उक्त मामले को संज्ञान में रखते हुए राष्ट्रीय सैधवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के पीड़ित परिवार से मिलकर परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए मृतक बच्चे को शोक संवेदना व्यक्त किए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बालक की निर्दयतापूर्वक हत्या कर हत्यारे ने जो जघन्यतम अपराध किया है जिसकी सजा मौत से रत्ती भर कम नहीं होने चाहिए तथा सैधवार मल्ल मोर्चा उक्त घटना से बहुत दु:खी व आक्रोशित हैं पुलिस ने उक्त अपराध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चन्दन साहनी पर अगवा कर कुकर्म करने व हत्या करने की धारा पंजीकृत किया है और हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मनोज सिंह सैधवार के साथ अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह(विधायक प्रतिनिधि),रजनीश सिंह जनवार,अखिलेश सिंह, विशाल सिंह, रवि प्रताप सिंह, रणबीर सिंह, बृजेश सिंह, उग्रसेन मल्ल, प्रभु नारायण सिंह सहित सैकडों स्वजातीय बन्धु मौजूद रहे।

12 COMMENTS

  1. I’ve observed that in the world the present moment, video games are definitely the latest phenomenon with children of all ages. Occasionally it may be extremely hard to drag the kids away from the games. If you want the best of both worlds, there are numerous educational video games for kids. Good post. ラ ブ ド ー ル

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here