डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के ग्राम सभा बदलछपरा में कल दिनाँक 11 अगस्त 2022 दिन वृस्पतिवार को “राष्ट्रीय सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा” के बैनर तले एक सार्थक बैठक ग्रामसभा बदल छपरा थाना नेबुआ-नौरंगिया, ब्लाक रामकोला जिला कुशीनगर में अनिल कुमार सिंह (पूर्व ग्राम प्रधान बदल छपरा) के द्वारा उनके घर पर इनके देख रेख में कई गयी थी। इस बैठक के अध्यक्षता नवल किशोर सिंह (ब्लाक प्रभारी नेबुआ-नौरंगिया) एवं मंच संचालन अनिरुद्ध सिंह (तहसील प्रभारी खड्डा) के द्वारा की गयी इस बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में अनूप कुमार सिंह (अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयाग राज), सूर्यजीत सिंह (ग्राम प्रधान खैरी), ईश्वर सिंह (खड्डा) एवं विश्वजीत सिंह (कप्तानगंज) सक्रिय भूमिका निभाई अनूप कुमार सिंह (अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयाग राज) ने मोर्चा के विभिन्न सामाजिक कार्य रक्तदान, विवाह, स्वरोजगार, जॉब के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया तथा समझाया।
तहसील खड्डा, जिला कुशीनगर से चलकर ग्राम बदल छपरा की मीटिंग में आए अनिरुद्ध सिंह (तहसील प्रभारी खड्डा) ने संगठन की महत्ता को बहुत ही अच्छी तरह से लोगों के सामने प्रस्तुत किया तथा संगठित रहने के महत्व को समझाया सूर्यजीत सिंह (ग्राम प्रधान खैरी) ने कहा कि आज पूर्वांचल में रहने वाले सभी जातियां संगठित हैं सिवाय सैंथवार मल्ल समाज के। अब समय आ गया है। सभी सैंथवार मल्ल समाज को आपसी मनमुटाव त्याग कर एक उचित प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय मोर्चा के बैनर तले खड़ा होने की जरूरत है। डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने सजातीय बंधुओं को सम्बंधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में विखरे हुए समाज को मोतियों की तरह एक धागे में पिरोकर एकता स्थापित करने की आवश्यकता है।
ईश्वर सिंह(खड्डा) ने कहा कि हमें अपने सैंथवार मल्ल समाज में घृणा एवं द्वेष को मिटाकर आपसी सहयोग तथा तालमेल बढ़ाने पर जोर देना चाहिए विश्वजीत सिंह (ब्लाक प्रभारी रामकोला) ने गांव-गांव संगठन खड़ा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। एवं ग्राम स्तर पर मोर्चा के विकास पर जोर दिया।
इस मीटिंग में सैकड़ों सजातिय बंधुओं ने भाग लिया तथा राष्ट्रीय मोर्चा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता तन-मन-धन से सहयोग देने का वचन दिया। बैठक समापन के उपरांत अनिल कुमार सिंह के घर पर सभी बन्धु सहभोज किया।

28 COMMENTS

  1. In normal subjects, this gene contains fewer than 30 repeats of the sequence CTG, whereas in severely affected persons, several thousand repeats may be present priligy dapoxetine buy More than 12, 000 women under 40 are diagnosed with breast cancer in the United States each year

  2. Moreover, we checked the gene expression and found that the mitochondrial related genes including Pgc1a, Cox5b and Cox7a were significantly upregulated in the KO livers Supplemental Fig lasix not urinating Accused of embellishing timeline of parents departure from Cuba for political gain

  3. w Percentage of PDGFRОІ cells that express EYFP out of total PDGFRОІ cells azithromycin 500mg pamelor typical topamax dosage for migraines The heart of the day for Yang and Chen was overseen by a nimble South Korean photographer who orchestrates the eight hour photo session with an air of Gangnam cool, cooing enthusiastically to get the couple s poses just right

  4. Undecylenate is not inferior to testosterone in its anabolic properties, while its androgenic activity is twice as weak whats clomid used for Conclusions The differences among primary cilia on GTM vs NTM cell strains and involvement of primary cilia in DEX and TGFОІ2 signaling suggest a prominent role of primary cilia in TM function and potential involvement in glaucoma pathophysiology

  5. FACOG Professor, Vice Chair of Research, Reproductive Endocrinology, Penn State Hershey Obstetrics and Gynecology PHONE 717- 531- 8478 E- MAIL rlegro hmc viagra sales Authors Maier S, Lutz R, Gelman L, Sarasa Renedo A, Schenk S, Grashoff C, Chiquet M Journal Biochim Biophys Acta Page No 1150 Sun Jun 01 00 00 00 EDT 2008 Volume Year 1783 2008 Product Usage

  6. One thing I’d like to discuss is that weightloss program fast may be accomplished by the correct diet and exercise. Your size not just affects appearance, but also the quality of life. Self-esteem, depressive disorder, health risks, and also physical abilities are affected in fat gain. It is possible to just make everything right whilst still having a gain. In such a circumstance, a medical problem may be the reason. While too much food and never enough exercise are usually accountable, common medical ailments and trusted prescriptions can greatly increase size. Thanks alot : ) for your post here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here