डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज । भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, वन्दे मातरम जैसे नारों के साथ पकड़ी दीक्षित में स्थित पं राम अधीन दीक्षित महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के लिए महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों ने तिरंगा हाथों में लेकर रैली निकालते हुए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेन्द्र प्रसाद ने लोगों से आह्वान किया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने का संदेश देंगे। उप प्राचार्य श्री प्रदीप यादव ने कहा कि इस अभियान से पूरे विश्व में राष्ट्रीय एकता का संदेश प्राप्त होगा। प्रबंध निदेशक श्री सिद्धार्थ दीक्षित ने कहा कि यह अमृत महोत्सव उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने हम लोगों के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। प्रबंधक श्री अंजनी कुमार दीक्षित ने कहा कि तिरंगा हम देशवासियों की शान है तथा जनता से अपील है कि इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं में चांदनी गौतम, बुद्धशिला, आफरीन खातून, रागिनी वर्मा, संध्या साहनी, साहिबा, रुखसाना, साहिल, नीलम, सीमा, सैलेश, विशाल पटेल, रणधीर पटेल, स्नेहा शर्मा आदि ने रैली निकाली तथा स्टाफ सदस्यों में सूर्य नारायण पांडेय, विजय सिंह, छोटे लाल कन्नौजिया, घनश्याम पटेल, राकेश दीक्षित, मेनका पटेल, सना परवीन, दिवाकर गौतम आदि मौजूद रहे।

2 COMMENTS

  1. Thanks for the auspicious writeup. It actually used to be a entertainment account it.
    Look advanced to far added agreeable from you! However, how could we communicate?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here