डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर। आज दिनांक 13.08.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात निरीक्षक कुशीनगर द्वारा अपनी टीम के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर शारदा शिशु विद्यालय रविंद्र नगर के बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा
निकाला गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक,नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि श्री मनीष जायसवाल, अध्यापकगण एवं अन्य कमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यातायात निरीक्षक द्वारा बच्चों को अच्छा नागरिक बनने हेतु समस्त नियमों का पालन करने यातायात के नियमों का पालन करने तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने हेतु प्रेरित किया गया।यात्रा के दौरान राजकीय वाहन पर “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा” का मधुर राष्ट्रभक्ति गीत बजाया गया।
Hurrah, that’s what I was searching for, what a material! existing here at thi blog, thanks
admin of this web site.
web site