डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन परिसर में निवास कर रहे जवानों के 28 मेधावी बच्चों (जिसमें 14 बालिका व 14 बालक शामिल रहे) को पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल कूद उपकरण इत्यादि प्रदान किए गए। राष्ट्रप्रेम की भावना को पुष्ट करने हेतु प्रत्येक बच्चे को तिरंगा प्रदान किया गया। इसी क्रम में पुलिस लाइन परिसर में प्रतिसार निरीक्षक के देखरेख में पुलिस के जवानों एवं पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा वीर रस संध्या का
आयोजन किया गया। जिसके तहत मनमोहक वीर रस के कविता,संगीत व नृत्य संस्कृति कार्यक्रमों का मंचन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत वीर रस के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी व अभिभावकों का मन मोह लिया। इस क्रम में उपस्थित सभी बच्चों व उनके परिजनों को सूक्ष्म जलपान प्रदान किया गया। अंत में पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल द्वारा बच्चों को आजादी एवं तिरंगे का महत्व बताते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में ओजस्वी भाषण के माध्यम से अवगत कराया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक , पीआरओ पुलिस अधीक्षक , वाचक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।