डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के तहसील क्षेत्र व विकास खण्ड कप्तानगंज में 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को राष्ट्रीय सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले एक आवश्यक बैठक ग्रामसभा सिसवा शुक्ल में संगठन के विस्तार हेतु अनिरुद्ध सिंह ( प्रभारी तहसील खड्डा ) के नेतृत्व में तथा विश्वजीत सिंह (ब्लॉक प्रभारी रामकोला) के देख रेख में रखी गयी थी। इस बैठक की अध्यक्षता शिववर्धन सिंह ( ग्राम प्रधान सिसवा शुक्ल) के द्वारा की गई। बैठक में सर्वप्रथम ईश्वर वंदना की

गई तत्पश्चात कार्यवाही प्रारम्भ किया गया इस बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में अनिरुद्ध सिंह (तहसील प्रभारी खड्डा), विश्वजीत सिंह, (कप्तानगंज), डॉक्टर दयाशंकर सिंह, शिववर्धन सिंह एवं गिरिजानन्द सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई अनिरुद्ध सिंह ने मोर्चा के विभिन्न सामाजिक कार्य रक्तदान, विवाह, स्वरोजगार के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया तथा समझाया गया साथ ही साथ नाम के साथ मे सैंथवार उपनाम लिखने पर बल दिया गया। विश्वजीत सिंह ने संगठन की महत्ता को बहुत ही अच्छी तरह से लोगों के सामने प्रस्तुत किया तथा संगठित रहने के महत्व को समझाया डॉ० दयाशंकर सिंह ने सजातीय बंधुओं को सम्बंधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में विखरे हुए समाज को मोतियों की तरह एक धागे में पिरोकर एकता स्थापित करने की आवश्यकता है इसी कड़ी में ग्राम प्रधान शिववर्धन सिंह ने कहा कि हमें अपने सैंथवार मल्ल समाज में घृणा एवं द्वेष को मिटाकर आपसी सहयोग तथा तालमेल बढ़ाने पर जोर देना चाहिए गिरिजानन्द सिंह सैथवार ने कहा कि सभी सैंथवार मल्ल समाज को आपसी मनमुटाव त्याग कर एक उचित प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय मोर्चा के बैनर तले खड़ा होने की आवश्यकता है।


इस बैठक में अनिरुद्ध सिंह, शिववर्धन सिंह, संतोष सिंह, परमात्मा सिंह, व्यास सिंह,कृष्णपाल सिंह, रामहजुर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जय प्रकाश मल्ल, देवेंद्र कुमार सिंह, संतोष सिंह, कुँवर अजय प्रकार सिंह, सुदर्शन सिंह, संदीप सिंह, अजीत सिंह, हीरा सिंह, अंगद सिंह, उदयभान सिंह, संतोष कुमार सिंह, मोती सिंह, नीरज सिंह, केदार सिंह, रामकिशुन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुदामा सिंह, राजेंद्र सिंह, विश्वजीत सिंह, डॉ० दयाशंकर सिंह, सूर्यजीत सिंह (ग्राम प्रधान खैरी), राजकुमार सिंह (पहाडपुर), राजेंद्र सिंह सैंथवार, अशोक सिंह, सुरेश सिंह, संजय सिंह (खैरी), श्रीनिवास सिंह , हरेंद्र सिंह, गिरिजानन्द सिंह (भूमिहारी पट्टी), वृजेश सिंह (मडार विंदवलिया) इत्यादि सैकड़ों सजातिय बंधुओं ने भाग लिया तथा राष्ट्रीय मोर्चा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता तन-मन-धन से सहयोग देने का वचन दिया।

28 COMMENTS

  1. For ER and PR staging, nuclear not cytoplasmic staining was scored using the Allred score AS interpretation system, a method that provides semi quantitative measurement of the proportion of positive cells scored on a 0 to 5 scale and staining intensity scored on a 0 to 3 scale, with a maximum score of 8; an AS 2 considered positive nolvadex

  2. A pilot study of co trimoxazole trimethoprim sulfamethoxazole in 20 patients with progressive fibrotic lung disease demonstrated that additional treatment with co trimoxazole resulted in a significant improvement in shuttle walking test and lung function in terms of forced vital capacity FVC 14 buy priligy without a script

  3. The prevention of anaemia in pregnancy in primigravidae in the guinea savanna of Nigeria buy generic cialis online safely And based on that, let s understand pathophysiology, why the heart fails, why you get cancer, why there s a pneumonia, and construct from step one, from the ground up, a new theory of medicine, a new kind of medicine that is based on rational precepts

  4. Thanks for your exciting article. Other thing is that mesothelioma cancer is generally brought on by the breathing of material from mesothelioma, which is a extremely dangerous material. It can be commonly found among workers in the building industry that have long exposure to asbestos. It is also caused by residing in asbestos insulated buildings for some time of time, Genetics plays a huge role, and some consumers are more vulnerable towards the risk in comparison with others.

  5. Thanks for your post. I would also love to say that the very first thing you will need to perform is find out if you really need credit restoration. To do that you need to get your hands on a duplicate of your credit file. That should not be difficult, because the government mandates that you are allowed to obtain one free of charge copy of your actual credit report annually. You just have to inquire the right people today. You can either read the website for your Federal Trade Commission and also contact one of the major credit agencies instantly.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here