डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र महाराजगंज 13 अगस्त। जिले मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री के धनेवा स्थित आवास से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा नगर के सक्सेना तिराहे से होते हुए शिकारपुर के रास्ते शहीद स्थल विशुनपुर गाबडुआ पहुंचा जहा अंग्रेजो ने जुल्म ढाया था और कई लोग शहीद हो गए थे।विशुनपुर गाबडुआ में यात्रा एक जनसभा में तब्दील हो गई। मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सदर
विधायक जयमंगल कन्नौजिया ,जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजली अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ा कर और माला पहना कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महापुरुषों के शौर्य,त्याग और बलिदान पर देश को गर्व है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने अध्यक्षीय

संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने की वर्षगांठ पर इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों राष्ट्रभक्त शामिल हो रहे हैं। 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाए और देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराने वाले शहीदों को याद करे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल ने किया।तिरंगा यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल,प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल,पूर्व प्रमुख श्रवण सिंह, मोहन सिंह पूर्व प्रमुख, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, संजय पांडेय,जिला महामंत्री बबलू यादव,जिला मंत्री गौतम तिवारी, जिला मंत्री बैजनाथ पटेल,आशुतोष शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार, मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, अरविंद मौर्य,नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, शेष नाथ सिंह, उमेश जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष यंत्री मधेशिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, भाजूमो जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा,पूर्व भाजुमों जिलाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संनदन पटेल,सभासद श्याम नारायण यादव, प्रधान शैलेंद्र मधेशिया, मनोज जायसवाल, चतुर्भुजा सिंह, रवि गोयनका, शैलेश पांडेय, रघुनाथ पटेल, रमेश पटेल,राम कोमल चौधरी, मंडल महामंत्री हेमंत गुप्ता, दीना नाथ ,वीरेंद्र लोहिया, प्रदीप गौड़, के अलावा हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी यात्रा में शामिल रहे। तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम्,भारत वीरों की जय, अमर शहीद अमर रहे के नारे से वातावरण गूंज रहा था। तिरंगा यात्रा का जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

28 COMMENTS

  1. com 20 E2 AD 90 20Viagra 20Femenina 20Precio 20Espaa 20 20Posso 20Tomar 20Viagra 20100mg posso tomar viagra 100mg The positive economic news from massive consumer China andexpectations of an extended flow of super easy dollars generallysupported commodity prices, though trading was cautious aftersharp moves earlier this week clomid over the internet

  2. So strip your pants off and let s get started buying lasix Heritability analyses indicate that breast cancer is a highly polygenic disease, with thousands of variants conferring a small effect on risk, and that larger studies would result in new discoveries 89

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here