डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर ।

  • अब राजनीतिक दल बनाकर हर गांव, शहर,बुथ पर पदाधिकारी नियुक्त कर अपने संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है-रविन्द्र सिंह सैथवार खड्डा

खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा सिरसिया बेनी टोला में भारती सिंह के दरवाजे पर दिनांक 17 अगस्त 2022 दिन बुधवार को राष्ट्रीय सैथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के द्वारा संगठन के विस्तार हेतु अनिरुद्ध सिंह (खड्डा तहसील प्रभारी) के नेतृत्व में रखी गयी थी। इस बैठक की अध्यक्षता संतोष सिंह ( ब्लॉक प्रभारी नेबुआ नौरंगिया) के द्वारा की गई बैठक में सर्वप्रथम ईश्वर वंदना की गई तत्पश्चात अगली कार्यवाही शुरू की गई इस बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में अनिरुद्ध सिंह (तहसील प्रभारी खड्डा),रविंद्र सिंह (ब्लॉक प्रभारी खड्डा),नवल किशोर सिंह (नेबुआ नौरंगिया), वृजेश सिंह (ब्लॉक प्रभारी नेबुआ नौरंगिया) एवं बंका सिंह (बदल छपरा) ने सक्रिय भूमिका निभाई अनिरुद्ध सिंह ने मोर्चा के विभिन्न सामाजिक कार्य रक्तदान, विवाह, स्वरोजगार, जॉब के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया तथा समझाया।

साथ ही साथ नाम के साथ मे सैंथवार उपनाम लिखने पर बल दिया। रविंद्र सिंह जीने संगठन की महत्ता को बहुत ही अच्छी तरह से लोगों के सामने प्रस्तुत किया तथा संगठित रहने के महत्व को समझाया नवल किशोर सिंह ने सजातीय बंधुओं को सम्बंधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में विखरे हुए समाज को मोतियों की तरह एक धागे में पिरोकर एकता स्थापित करने की आवश्यकता है इसी कड़ी मेंवृजेश सिंहने कहा कि हमें अपने सैंथवार मल्ल समाज में घृणा एवं द्वेष को मिटाकर आपसी सहयोग तथा तालमेल बढ़ाने पर जोर देना चाहिए बंका सिंह ने कहा कि सभी सैंथवार मल्ल समाज को आपसी मनमुटाव त्याग कर एक उचित प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय मोर्चा के बैनर तले खड़ा होने की आवश्यकता है इस बैठक में अनिरुद्ध सिंह, संतोष सिंह,रविन्द्र सिंह सैथवार(खड्डा), जय प्रकाश सिंह, रमाकान्त सिंह, भानू प्रताप सिंह, मदन सिंह, उदयभान सिंह, राजेश सिंह, लाल बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, भारती सिंह, रमेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, दीनानाथ सिंह, दिलीप सिंह, नवलकिशोर सिंह (नेबुआ नौरंगिया) विद्या सिंह, वृजेश सिंह, बांका सिंह, मैनेजर सिंह, आकाश सिंह उर्फ शिव बाबू, प्रमोद सिंह, शत्रुधन सिंह, उत्तम सिंह, अनिल सिंह (पचफेडा) संदीप सिंह, सुनिल कुमार सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह, नरसिंह सिंह, विश्वनाथ सिंह, रविंद्र सिंह (पचफेडा), सिपियन सिंह, महेश सिंह, जितेंद्र सिंह इत्यादि सैकड़ों सजातिय बंधुओं ने भाग लिया तथा राष्ट्रीय मोर्चा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता तन-मन-धन से सहयोग देने का वचन दिया।

36 COMMENTS

  1. Re: Online izle filmleri japon bedava porno. Video seks
    çizgi film disney. Insanlar porno film şiddet. Onlain video anal.
    Fuck ağzına sekreter. Porno ile ilgili kati izle. Erotik
    hikayeler seks hikayeleri okumak için ücretsiz
    bir online. Yollar seks sırasında gebelik. Porno güzel bir tutku.
    Online izle filmleri japon bedava porno.

  2. We have to find a way to make it very clear that women at high risk of breast cancer should be offered treatment much more often, said Cuzick, the John Snow professor of Epidemiology at the Wolfson Institute of Preventive Medicine at Queen Mary University of London best generic cialis

  3. cialis from india This includes implementing facility safety and regulatory protocols ensuring drug sourcing through accredited wholesalers and vendors that can and do certify that they procure drugs from legitimate, accredited distributors in compliance with pharmaceutical distributor laws, licensure, and regulations

  4. To detect sheep RBC induced GC, DZ and LZ B cells, splenocytes were incubated with directly conjugated monoclonal antibodies Anti CD19 PE, BD Bioscience, 7073631, anti B220 BV510 BioLegend, 103247, anti FAS BV421 BD Bioscience, 562633, anti CD38 PE Cy7 BioLegend, 102718; anti CXCR4 Alexa488 ebioscience, 53 9991 80, anti CD86 APC BioLegend, 105012 and Fixable viability dye eFluor780 staining ebioscience, 65 0865 14 for 30 minutes on ice protected from light isotretinoin

  5. Attractive component to content. I just stumbled upon your site and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts. Any way I will be subscribing in your feeds or even I fulfillment you get right of entry to persistently quickly.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here