डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ।

फर्जी डिग्री और फर्जी जन्मतिथि के बिनाह पर नेहरू इंटर कालेज मंशा छापर थाना जटहां बाजार जिला कुशीनगर में लगभग 28 वर्षों से अध्यापक पद पर कार्यरत्त गुरु घंटाल राधेश्याम पांडे की बीएड की डिग्री निकला फर्जी जन्मतिथि में भी महात्मा गांधी इंटर मीडिएट कालेज सिसवा के हाई स्कूल के मार्गशिट में हुई हैं गड़बड़ी । इस प्रकरण में जटहां थाने में धारा 467,468,471,419,420 आई पी सी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था मे दौरान जांच दस्तावेज फर्जी पाया गया था राधेश्याम पांडे ने अपने बचाव में तीन बार बीएड की डिग्री तीन संस्थानों से प्रस्तुत किया था

जांच में तीनों डिग्री फर्जी निकलीं उसके बाद जिलाधिकारी कुशीनगर निर्देश पर डी आई ओ एस वेदप्रकाश मिश्रा ने जटहां थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।  गिरफ्तारी से बचने के लिए राधेश्याम पांडे निवासी ग्राम पैकौली कला थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज ने माननीय उच्च न्यायालय प्रयाग राज (इलाहाबाद) में रिट याचिका संख्या 9893/2022 दाखील किया था जिसपर माननीय न्यायालय ने 16-08-2022 को साक्ष्य लेकर उपस्थित होने को कहा था लेकिन राधेश्याम पांडे के अधिवक्ता द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण कोर्ट ने उक रिट याचिका को खारिज कर दिया। पुर्व प्रधान अरविंद कुमार मिश्र ने उक्त फर्जीवाड़े के प्रकरण को उठा कर जांच की मांग किया था जांच के दौरान मामला सही पाया गया है जिसके कारण जटहां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है लेकिन अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुआ है फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास जटहां पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

        पुर्व प्रधान अरविंद कुमार मिश्र का ब्यान.      

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here