डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के हनुमानगढ़ डिस्टिक चोरी हुआ पंपिंग सेट इंजन को दिनांक 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को चलन्तवा पुल के पास से बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गोपनीय रूप से काफी सक्रिय रही बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज रामसहाय चौहान चोरी के पम्पिंग सेट की बरामदगी में सक्रिय थे कि गुरुवार को जरिए मुखबिर की सूचना पर चोरी हुए पंपिंग सेट इंजन को चलन्तवा पुल के पास से बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 379/411 के अंतर्गत अभियुक्त अंगद मुसहर पुत्र चांदबली मुसहर साकीन नरकहवा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर व रामप्रवेश कुशवाहा पुत्र जितई कुशवाहा साकिन नरकहवा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक चंदेश्वर सिंह, कांस्टेबल अमित यादव, कांस्टेबल छागुर यादव, कांस्टेबल दीपक यादव शामिल रहे।

40 COMMENTS

  1. In line with these findings, intrathecal injection of macrophages with M2 like phenotype derived in vitro has been reported to improve neurological performance in stroke patients 3 pct clomid and nolvadex dosage Intarcia s objective with the combined anti estrogen therapy CAT study is to test the hypothesis that its combination of atamestane plus toremifene Orion Pharma s Fareston will be more active than single agent therapy with letrozole Novartis Femara alone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here