जिला क्राइम रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज। थाना घुघली क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारीगांव मे दि0. 27.08.2022 को अन्जू सिंह पुत्री संतोष सिंह ग्राम गजरा, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर (उम्र 17 वर्ष) को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जनपद के समस्त उच्चाधिकारी एवं थाना स्थानीय पुलिस द्वारा द्वारा तत्काल मौके पर पहूंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 5 टीमें लगाई गई थीं तथा लगातार सभी टीमों की मॉनिटरिंग की जा रही थी। इसी क्रम में आज थाना घुघली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थानाध्यक्ष घुघली देवेन्द्र कुमार सिंह तथा एसओजी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह मय टीम के जखिरा चौराहे पर मौजूद थे, कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम बारीगांव मे घटित घटना से संबंधित अभियुक्त 1.अन्नू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र हरीलाल सिंह निवासी गजरा,थाना कप्तानगंज,जिला कुशीनगर उम्र 27 वर्ष 2.विवेक पाण्डेय पुत्र नर्वदेश्वर पाण्डेय निवासी मझिला, थाना कप्तानगंज,जनपद कुशीनगर उम्र 24 वर्ष को दिनांक 29.08.2022 को हरखी मोड़ थानाक्षेत्र घुघली से समय करीब 18.25 बजे गिरफ्तार किया गया

        पुलिस अधीक्षक महराजगंज की बाइट.   .

तथा अभियुक्तगण से घटना मे प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद मोटरसाइकिल प्लेटिना एवं आलाकत्ल बरामद हुआ पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अन्नू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र हरीलाल सिंह निवासी गजरा, थाना कप्तानगंज, जिला कुशीनगर अपने गांव की नाबालिक लड़की से एकतरफा प्यार करने लगा था,मौका पाकर उससे अपने प्रेम का इजहार करता रहा लेकिन हर बार उसे निराशा मिलती थी,उसकी पत्नी काफी समय से मायके में रह रही थी,दोनो मे बोल चाल बंद थी। मृतका अभियुक्त अन्नू सिंह से कोई लगाव नहीं रखती थी इस बात से अभियुक्त अन्नू सिंह काफी खिन्न रहता था एवं घटना वाले दिन रात भर सो नहीं सका । दिनांक 26.08.22 को दोपहर मे जब मृतका कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी तो अभियुक्त अपने दोस्त विवेक पाण्डेय के साथ मृतका का पीछा कर मृतका को राजी करने का प्रयास किया गया किंतु सफल नहीं हो सका। इससे क्षुब्ध होकर अपने दोस्त विवेक पाण्डेय के साथ योजना बनाकर दिनांक 27.08.2022 को दिन मे करीब 12.40 बजे जब मृतका कोचिंग के लिए घर से जा रही थी कि ग्राम बारीगांव स्थित सागौन के बागीचे के पास चाकू से हमला कर हत्या कर अभियुक्तगण मौके से निकल गये थे। पूछताछ मे अभियुक्तगणों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।1- अन्नू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र हरीलाल सिंह नि0 गजरा थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर उम्र 27 वर्ष

2- विवेक पाण्डेय पुत्र नर्वदेश्वर पाण्डेय निवासी मझिला थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर उम्र 24 वर्ष गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह एसओजी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह,0उ0नि0 भगवान बक्श सिंह ,उ0नि0 मनोज यादव , एसओजी,हे0का0 कुतुबुद्दीन एसओजी,का0 अभिनव प्रताप सिंह एसओजी,का0 हृदय राम यादव एसओजी,का0 रामाशीष यादव एसओजी,का0 अविनाश यादव,का0 आयुष यादव थाना घुघली शामिल रहें।

15 COMMENTS

  1. Hello there, just was aware of your blog through Google, and found that it’s really informative. I?m gonna watch out for brussels. I will be grateful should you proceed this in future. Numerous other folks will probably be benefited out of your writing. Cheers!

  2. What i do not realize is actually how you are no longer really much more neatly-favored than you may be now. You’re very intelligent. You already know therefore significantly with regards to this subject, produced me personally believe it from so many numerous angles. Its like women and men are not involved except it?s something to do with Lady gaga! Your own stuffs nice. Always take care of it up!

  3. Great beat ! I would like to apprentice whilst you amend your website, how can i subscribe for a blog site? The account aided me a appropriate deal. I had been tiny bit familiar of this your broadcast provided shiny transparent concept

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here