डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर

  • भू स्वामित्व प्रमाण मिलने से उज्वल होंगे नागरिकों व उनके बच्चों के भविष्य- अनिरुद्ध गुप्ता

नगर पंचायत खड्डा के 16000 नागरिक गणों जिनका भविष्य लगभग 30 वर्षो से अंधकारमय में रखा गया था और नगरवासियों को उनके मौलिक अधिकारों में शामिल अधिकार भू स्वामित्व प्रमाण पत्र से वंचित रखा गया था। वर्ष 1981 से नगर पंचायत खड्डा का सृजन हुआ उसके बाद से अबतक के जीते हुए किसी भी नगर अध्यक्ष/चेयरमैन द्वारा नगरवासियों को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र यानी जमीन का मालिकाना हक का कागज नहीं दिया गया। जिससे खड्डा नगर के समस्त नागरिक गणों व उनके परिवार सहित बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबा हुआ था। विगत 10 वर्षों से नगर पंचायत खड्डा को मेरी आन और मेरी शान खड्डा नगर वासियों का सहयोग, सुरक्षा एवं दुख सुख में साथ देने वाले एवं नागरिकों की आवाजों को बुलंद करने व उनके हक व अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले इमानदार, कर्मठ, सुयोग्य, संघर्षशील और अपने संघर्षों के बदौलत खड्डा नगर सहित जनपद कुशीनगर में लोकप्रियता प्राप्त नगर पंचायत खड्डा से अध्यक्ष पद 

प्रत्याशी के अनिरुद्ध गुप्ता ने दिनांक 22 मई 2022 को खड्डा नगर वासियों को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र दिलाए जाने हेतु एक आंदोलन छेड़ा जिसमें श्रीमान जिलाधिकारी महोदय कुशीनगर ने अनिरुद्ध गुप्ता के ज्ञापन और शासनादेश का संज्ञान लेते हुए दिनाँक 18 जून 2022 को एक आदेश पत्र जारी कर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खड्डा को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। अब वर्तमान समय में नगर पंचायत खड्डा द्वारा सभी कार्य पूर्ण कर ली गई है और नगर पंचायत द्वारा सर्वे टीम भी गठित कर दी गई है। बहुत जल्दी ही नगर पंचायत खड्डा के नागरिक को भूस्वामित्व प्रमाण जमीन का मालिकाना

मालिकाना हक का काग़ज़ दिए जाने हेतु सर्वे कार्य शुरू हो जाएगा। अनिरुद्ध गुप्ता जी ने बताया कि मैंने नगर वासियों को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया जो अब तक के जीते हुए किसी भी चेयरमैन/नगर अध्यक्ष या नगर में भ्रमण कर रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने यह कार्य नहीं किया। अनिरुद्ध गुप्ता जी ने कहा कि खड्डा नगर वासी होने जा रहे भू स्वामित्व प्रमाण पत्र सर्वे कार्य में सर्वे टीम को निम्न दस्तावेज पेश करनी होगी जो निम्नलिखित है।

 ये है निम्न 👇आवश्यक दस्तावेज

  • 1. आधार कार्ड की छाया कापी
    2. पैन कार्ड की छाया कापी
  • 3. बिजली बिल की छाया कापी
    4. खेसरा/खतौनी की छाया कापी
    5. बैनामा/रजिस्ट्री की छाया कापी
    6. बैंक पासबुक की छाया कापी
    7. गृहकर टैक्स की छाया कापी
    8. दो पासपोर्ट साइज फोटो।

अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत खड्डा नगर के सभी नगर वासी इन सभी दस्तावेज को जल्द से जल्द तैयार कर लें और जब आपके दरवाजे पर सर्वे टीम पहुंचेगी तो उनके समक्ष उक्त निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। जिससे आपको आपको भू स्वामित्व प्रमाण पत्र मिल सके।

13 COMMENTS

  1. Erkek arkadaşları ile sınırsız sex yapan bedava erotik
    kızların unutulmaz filmi Seviş benimle, sex yapmaktan zevk alan Türk erotik kızların filmini izle.
    Erkekleri peşlerinden koşturmaktan zevk alan ucuz kızlar sex filmi izle.

    Türk amatör seks sahneleri izle. Yetişkin bir film olan yapım,
    +18 yerli sex sahnelerine sahip.

  2. Çok Islak 20 Orgazm. 10:18. cumming Latin 9 orgazm. 10:00.
    All models were 18 years old or older at the time of depiction. All content, including images, text, graphics, video and
    audio content contained in the website is protected under the laws of copyright, owned or under license to company or
    its designees, and represents.

  3. The key difference between dicyclomine and hyoscyamine is that dicyclomine is important in reducing
    the contraction of the muscles in the intestines, whereas hyoscyamine is important in treating irritable bowel
    syndrome, peptic ulcer, and gastrointestinal disorders.
    Dicyclomine and hyoscyamine are important medications that
    can be used to treat disorders related to the gastrointestinal tract.

  4. 368 50%. 12:01. Manitası bu kadar güzel domalınca kalın sikini kızın götüne soktu.
    448 100%. 24:57. Koca götlü anal delisi manitasını doyurmakta zorluk çekiyor.
    224. 11:41. 30cm siki içine alınca kızın bağırsakları yer değiştirdi.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here