डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर ।
नगर पंचायत खड्डा के 16000 नागरिक गणों जिनका भविष्य लगभग 30 से 35 वर्षों में अंधकारमय में रखा गया था, वर्ष 1981 से नगर पंचायत खड्डा का सृजन हुआ उसके बाद से अबतक वर्ष 2022 तक नगर पंचायत खड्डा के सभी नागरिक गणों को जीते हुए अब तक के किसी भी नगर अध्यक्ष द्वारा नगर वासियों को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र यानी जमीन का मालिकाना हक का कागज नहीं दिया गया। जिससे खड्डा नगर के समस्त नागरिक गणों व उनके परिवार सहित बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबा हुआ था। विगत 10 वर्षों से नगर
पंचायत खड्डा को मेरी आन और मेरी शान खड्डा नगर वासियों का सहयोग, सुरक्षा एवं दुख सुख में साथ देने वाले एवं उनके आवाजों को बुलंद करने वाले इमानदार, कर्मठ, सुयोग्य, संघर्षशील और अपने संघर्षों के बदौलत खड्डा नगर सहित जनपद में लोकप्रियता प्राप्त नगर पंचायत खड्डा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी के अनिरुद्ध गुप्ता ने दिनांक 22 मई 2022 को खड्डा नगर वासियों को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र दिलाए जाने हेतु एक आंदोलन छेड़ा जिसमें श्रीमान जिलाधिकारी महोदय कुशीनगर ने अनिरुद्ध गुप्ता के ज्ञापन और शासनादेश का संज्ञान लेते हुए दिनाँक 18 जून 2022 को एक आदेश पत्र जारी कर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खड्डा को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया।
जिसमें नगर पंचायत द्वारा गठित टीम आज दिनाँक 05 सितंबर 2022 दिन सोमवार लखनऊ से टीम खड्डा नगर में पहुंचकर भू स्वामित्व प्रमाण 17 अंकों का यूनिक कोड जमीन का मालिकाना हक प्रमाण पत्र हेतु सर्वे कार्य का शुभारंभ किया। सर्वे टीम सब्जी मंडी में पहुंचते ही नगरवासी व व्यापारी बंधुओं ने टीम का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाया और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उसके बाद सर्वे टीम द्वारा खड्डा
नगर के वार्ड नंबर 01 निवासी लालजी गुप्ता पुत्र विजयी गुप्ता, नथुनी गुप्ता पुत्र बलदेव गुप्ता के घर पहुंचकर उनके मकान की नापी कर लंबाई चौड़ाई नापकर आवश्यक दस्तावेज लिया। सर्वे टीम ने बताया कि नगर पंचायत खड्डा से पूरे वार्डो की सूची प्राप्त कर इस सर्वे कार्य को और तेज कर दिया जाए और प्रत्येक नागरिकों के घर-घर पहुंचकर सर्वे किया जाएगा। जहां लोगों ने सर्वे टीम और अनिरुद्ध गुप्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया। अनिरुद्ध गुप्ता जी ने बताया कि मैंने नगर वासियों को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया जो अब तक के जीते हुए किसी भी चेयरमैन/नगर अध्यक्ष या नगर में भ्रमण कर रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने यह कार्य नहीं किया। अनिरुद्ध गुप्ता जी ने कहा कि खड्डा नगर वासी को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र सर्वे कार्य में सर्वे टीम को निम्न दस्तावेज पेश करनी होगी जो निम्नलिखित है।
-
आधार कार्ड की छाया कापी
-
पैन कार्ड की छाया कापी
-
बिजली बिल की छाया कापी
-
बैनामा/रजिस्ट्री की छाया कापी
-
बैंक पासबुक की छाया कापी
-
गृहकर टैक्स की छाया कापी
-
भू-स्वामी का पासपोर्ट साइज फोटो।
अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत खड्डा के सभी नगर वासी इन सभी दस्तावेज को जल्द से जल्द तैयार कर लें और जब आपके दरवाजे पर सर्वे टीम पहुंचेगी तो उनके समक्ष उक्त निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। जिससे आपको आपको भू स्वामित्व प्रमाण पत्र मिल सके।