डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज ।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक व अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी महराजगंज के दो दिवसीय दौरे पर मौजूद रहे। दोनों मंत्रियों ने आज सुबह जिला अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान खामियां मिलने पर नाराजगी जताई तत्पश्चात मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया बेहतर कार्य होने पर अधिकारियों की प्रशंसा की व कंपोजिट विद्यालय में पौधारोपण किया। आईटीआई में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खेले स्टेडियम की नीव रखी तत्पश्चात जल शक्ति मंत्री व



अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने चेहरी बाध का निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि सरकार के निर्देश पर दो मंत्री का समूह हर जिले में जा रहा है इसी क्रम में हम लोग भी आये हैं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई है। मदरसों के जाँच के सवाल पूछने पर जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मदरसों की जाँच कराना जरूरी है क्योंकि वहां बेसिक फैसिलिटी जैसे शौचालय पीने का पानी सहित अन्य क्या व्यवस्थाएं हैं। यह सब जानकारी हो पाएगा। इस दौरान मंत्री ने महाराजगंज के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई किए गए विद्यालयों की सूची भी मीडिया के सामने रख दी।

66 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here