डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज कुशीनगर। कस्बे में स्थित जे.पी. इण्टरमीडिएट कालेज में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धुम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के प्रतीमा पर दीप प्रज्वलन कर शुरू हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गोस्वामी तुलसीदास रचित गुरू बंदना लोक गीत कुल गीत, इत्यादिप्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय में पढाने वाले सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकोला विधान सभा के विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि शिक्षक किसी भी राष्ट्र अथवा समाज का भविष्य निर्माता होता है। शिक्षक से ही किसी भी देश के विद्यार्थी सशक्त होतें हैं और देश के उन्नयन में सहभागी बनते हैं। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने कहा कि

जिस प्रकार मोर में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे ऊपर है, उसी प्रकार सभी वेदांग और शास्त्रों में गुरु का पद सबसे ऊपर है। आज विद्यार्थियों का परम् कर्तव्य अपने शिक्षकों का सम्मान करना है। जो विद्यार्थी अपने गुरूजनों का आदर करते हैं वे निश्चित ही सफलता के शिखर पर आरूढ होते हैं। कार्यक्रम को सेवानिवृत खण्ड शिक्षा अधिकारी इस्तेखार अंसारी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,सेवानिवृत प्रवक्ता जे•पी• मिश्र,पूर्व प्रवक्ता रामपरशन सिंह, ज्ञान वर्धन गोविंद राव,सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी सिंह,आजाद प्रसाद ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में देवानंद गीतांजली,स्नेहलता, दिशा,अनुष्का, रोशनी,संस्कृति,अन्नअसफिया इत्यादी सम्मलित रहीं।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी कुल 101 स्टाफ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रमुख रूप से एडवोकेट जयराज सिंह,उप प्रधानाचार्य विश्वंभर प्रसाद,डा. चन्दन कुमार गोंड,रामदरश शर्मा,प्रेम नारायण पाण्डेय,सगीर अहमद,रणजीत सिंह,विन्देशवरी मल्ल,गिरिजेश गोंड,सुरेंद्र,रन्तिदेव सिंह,मो• आसिफ सहित अनेक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

23 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here