डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड खड्डा के ग्रामसभा नौतार जंगल स्थित शिव व काली मंदिर के प्रांगण में दिनांक 6 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को एक बैठक आहूत की गई। जिसमें ग्राम प्रधान के साथ ग्रामसभा की समस्त सम्मानित जनता उपस्थित रही। इस बैठक में मंदिर की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर उसपर विस्तृत चर्चा किया गया कि

जिससे अतिक्रमण को हटाकर मंदिर की भूमि को चिन्हित कर व उसका सीमांकन कराने की बात पर चर्चाऐ हुई बताते चलें कि काफी लंबे समय से मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण चला आ रहा है इसके पूर्व भी कई बार बैठक होने के पश्चात कोई हल नहीं निकल सका जिसके चलते पुनः किए गए बैठक में सर्व सहमत से यह निर्णय लिया गया कि 2 दिन के बाद मंदिर की भूमि को चिन्हित कर सीमांकन कराया जाएगा जाएगा इस मौके पर ग्रामप्रधान अंगद यादव,थाना प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज, महंथ पथलेश्वर नाथ, सत्यनारायण, श्रीनिवास, हरी लाल साहनी, विश्वनाथ यादव, मुन्ना भारती, कमली बरेठा, भगवान मद्धेशिया, रामजी साहनी, सुरेंद्र साहनी, विष्णु साहनी सहित ग्रामसभा के सैकड़ों महिला पुरुष उक्त बैठक में उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

6722 COMMENTS

  1. Ateşli Taze Seks Videolar. 05:17. Fresh honey with shaggy cum-hole is pissing and
    masturbating porno. 10:09. Reality Kings busty mom takes fresh rod.

    07:26. Outside disclose au naturel shag movie scene and happy fresh queer guy cum porn porn.
    07:31. Three doctors, 1 patient & a fresh nurse group sex xxx tube.