महराजगंज संवाददाता की रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज के थाना सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल से भारत में मानव तस्करी हेतु लायी जा रही चार पीड़िताएं बरामद । ह्यूमन ट्रैफिकिंग में आरोपी एक महिला और एक पुरुष गिरफ्तार नेपाल से पैसे का लालच देकर मानव तस्करी हेतु भारत में लायी जा रही 04 पीड़िताओं को मुखबिर की सूचना पर

 

पुलिस ने किया बरामद। थाना एएचटीयू जनपद महराजगंज मे मु0अ0सं0 01/22 धारा 370 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू चार नेपाली महिलाओं समेत दो अदद मोबाइल और एक स्कूटी बरामद अंशु जायसवाल पुत्र दयाशंकर प्रसाद नि0 वार्ड नं0 12 घनश्याम नगर थाना सोनौली जनपद महराजगंज समेत एक महिला गिरफ्तार। एसएसबी, सोनौली पुलिस और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति की टीम के संयुक्त कार्यवाई में मिली सफलता, थाना कोतवाली सोनौली का मामला।

  बाइट=ASP= महराजगंज आतिश कुमार सिंह. 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here