डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत खड्डा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा किए गए संघर्षों/आंदोलन के बाद नगर पंचायत द्वारा सभी प्रक्रिया पूर्ण कर खड्डा नगर में भू स्वामित्व/17 अंकों का यूनिक कोड सर्वे कार्य दिनांक 5 सितंबर 2022 दिन सोमवार से शुरू हुआ जिसमें आज दिनांक 12 सितंबर 2022 दिन सोमवार तक खड्डा नगर के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में 147 मकानों का सर्वे हुआ। सर्वे टीम मकानों का डोर टू डोर

सर्वे कर नगरवासियों से दस्तावेज लेकर डाटा इकट्ठा कर रहीं हैं। सर्वे अधिकारी रजत गुप्ता, संजीव कुमार ने बताया कि दिनांक 5 सितंबर से शुरू हुई सर्वे कार्य में आज दिनांक 12 सितंबर तक वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर के 147 मकानों का सर्वे हो चुका है सर्वे कार्य जारी है जल्द ही हम वार्ड नंबर 1 से अन्य वार्डों में पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि खड्डा नगर वासी अपना मकान से जुड़ी दस्तावेज की फोटो कॉपी कराकर अपने पास तैयार रखें इससे सर्वे कार्य में

और तेजी आएगी। तो वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिरुद्ध गुप्ता ने सर्वे टीम के साथ भ्रमण कर खड्डा नगर वासियों से सर्वे टीम को निम्न दस्तावेज पेश करने की अपील की। अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा किए गए संघर्ष और आंदोलन के बाद आज खड्डा नगर में भू-स्वामित्व / 17 अंकों का यूनिक कोड सर्वे कार्य हो रहा है, 35 वर्षों से खड्डा नगर वासियों का जीवन अंधकार में रखा था अब मेरे संघर्ष से उनका जीवन/भविष्य उज्जवल होगा और चमकेगा नगर पंचायत खड्डा

अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा खड्डा नगर वासियों को भू-स्वामित्व /17 अंकों का यूनिक कोड (मालिकाना हक ) प्रमाण पत्र दिलाने का मेरा संकल्प अब पूरा हो रहा है खड्डा नगर वासियों के लिए मेरा तन, मन और शरीर न्योछावर है और मेरा संघर्ष क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडे के सहयोग से पूरा होते दिखाई दे रहा है। इस दौरान अनिरुद्ध गुप्ता के साथ अनिल कुमार सिंह,सुदामा सिंह पटेल ,इंद्रासन राजभर, नाजिम अली आदि लोग मौजूद रहें।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here