डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र कसया के कुशीनगर स्तिथ प्लेबॉय विद्यालय में पढ़ने वाला 10 वर्षीय छात्र बीते सोमवार को गायब हो गया था, परिजनों ने सम्भावित जगहों पर तलाश किया परन्तु कहीं भी पता नही चला तब पुलिस को सूचित किया, जिसकी सूचना मिलते ही कसया प्रभारी निरीक्षक डॉ आशुतोष कुमार तिवारी ने मुक़दमा पंजीकृत कर तुरंत एक टीम गठित कर उक्त बच्चे की तलाश शुरू कर दी और बच्चे को 24 घंटे के अंदर खोज निकाला, पुलिस टीम की तत्परता से दिनांक 13 सितम्बर 2022 दिन मंगलवार को गुमशुदा बच्चे को फ्लाईओवर कसया के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की आंखों में खूशी के आंसू छलक आए तथा अपने बच्चे को पाकर पिता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकान्त राय,थाना प्रभारी निरीक्षक कसया डॉक्टर आशुतोष कुमार तिवारी सहित पुलिस टीम के प्रति धन्यवाद व आभार जताया व पुलिस की सक्रियता की सराहना भी किया।
No matter if some one searches for his necessary thing, so he/she
desires to be available that in detail, thus that thing is maintained over here.
830920 128337very nice publish, i definitely adore this web site, maintain on it 811352