अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर
उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रातः 10 बजे से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए किया जायेगा। माह नवम्बर 2020 के प्रथम मंगलवार (03 नवम्बर) को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में तहसील कसया में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा तथा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में खडडा व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील तमकुहीराज में आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी श्री चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कसया में जन समस्याओं/शिकायतों की सुनवाई की जायेगी । उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि प्रातः 10 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें और शिकायतकर्ता के साथ सहानुभूतिपूर्व शालीन व्यवहार रखें। इसमें किसी प्रकार शिथिलता/उदासीनता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।