डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र खड्डा के ग्राम सभा बरवारतनपुर में चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भी एक घर में घुसकर चोरों ने जेवर सहित नकदी पर हाथ साफ कर लिया। लगातार तीन चोरी की घटना के बाद पुलिस एक भी घटना का पर्दाफाश नहीं कर सकी। इस तरह बाजार व गांव में हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण खौफजदा हैं। थाना क्षेत्र के बरवारतनपुर गांव के बाजार टोले में राजकुमार गुप्ता के परिवार के लोग खाना खाकर सो गये। राजकुमार गुप्ता ने खड्डा पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि दरवाजे पर जल रहा बल्ब निकला था। सुबह जब घर के लोग जगे तो घर के पीछे के कमरे में रखा बाक्स व लेडिज पर्स आदि बिखरा पड़ा था जिसमें रखा मंगलसूत्र, पायजेब सहित अन्य जेवरात गायब थे। घर से ही एंड्रॉयड मोबाइल भी चोरी हो गई है। पर्स में रखा कुछ नकदी भी गायब था। इसी तरह अमेरिका के घर से भी मोबाइल व कुछ नकदी गायब हो गया। पीड़ित गृहस्वामी राजकुमार ने घटना के बाद पीआरबी पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल की जांच की। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल की जांच की। पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित ने चोरी की घटना के खुलासे व अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल सहित कार्रवाई में जुटे हुए हैं। सेंध काटकर हुई चोरी का अबतक नहीं हो सका खुलासा। बताते चलें कि बरवारतनपुर के शेख टोले में बीते 6 अगस्त 2022 की रात्रि हुई चोरी की घटना का पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर सकी है। जबकि इसके पहले सोने चांदी की दुकान चलाने वाले रामचंद्र वर्मा के दुकान में चोरों ने सेंधकाट चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की लगातार हो रही घटना से गांव के लोग काफी भयभीत व खौफजदा हैं। बाजार के दुकानदार चोरी की घटना को लेकर नाराज बाजार के दुकानदार सुरेश मद्धेशिया, संजय कुमार पाण्डेय, रोशन यादव, शिवकुमार, सुभाष, दयानंद गुप्ता, वीरेन्द्र राव, नसीम सिद्दीकी, पप्पू मद्धेशिया, राजेश कुमार, भोला गोंड, मुनेब गुप्ता शाहिद अंसारी आदि ने लगातार चोरी की हो रही घटना पर नाराज़गी व रोष जताते हुए घटना की अविलम्ब खुलासे कि मांग किए है।

                       विज्ञापन                         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here