डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज/कुशीनगर
- सम्बन्धित अधिकारी पीड़ितों को त्वरित न्याय के लिए जागरूक हो-विजय दूबे
- 👉कप्तानगंज विकास खण्ड सभागार में सांसद विजय कुमार दूबे ने सुनी पीडितों कि समस्या और संबंधित अधिकारी को जल्द निस्तारिकरण हेतु दिए शख्त निर्देश
कप्तानगंज/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज ब्लाक सभागार पर जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत सांसद विजय कुमार दुबे ने बिकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न ग्राम सभा से आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन कर उसमें त्वरित कार्यवाही हेतु निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि जनसुनवाई केन्द्र पर आए कोई भी मामले के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही किया जाएगा और पीड़ित को त्वरित न्याय दे अधिकारी। जनसुनवाई केंद्र पर आए मामले में कप्तानगंज विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम सभा से आए थे लोगो ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी समस्या को जनसुनवाई कार्यक्रम में सांसद कुशीनगर को बताया जिस पर सांसद ने जल्द निस्तारण हेतु उपस्थित उपजिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव,खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला व थानाध्यक्ष कप्तानगंज गिरजेश उपाध्याय को एवं संबंधित विभागीय अधिकारी को सख्त निर्देशित किया साथ ही दूरभाष पर भी अधिकारियों को सख्त निर्देशन दिया की जो भी मामले कार्यक्रम में आ रहे हैं उसको प्रमुखता से जल्द निस्तारण हेतु सख्त निर्देशित किया। जनसुनवाई में विद्युत, राजस्व, आवास, पेंशन सहित पुलिस विभाग के के काफी संख्या में मामले आए जिसके निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण कर प्रथिगणों को न्याय दिलाने के लिए सांसद ने कहा। जनसुनवाई कार्यक्रम में सबसे पहले आशा बहुओं व संगनी ने मार्च से अगस्त तक के भुगतान के लिए ज्ञापन सौंपा जिसपर सांसद ने दूरभाष पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर को तत्काल भुगतान करने के लिया सख्त निर्देशित किया जिसपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर ने एक से दो दिनों के भीतर भुगतान के लिए कहा और साथ ही आशा बहुओं ने ब्लाक पर तैनात बीसीपीएम धर्मेंद्र यादव पर भुगतान को कराने के लिए आशा बहुओं से घुस की मांग करता रहता है का आरोप लगाया जिस पर सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर को दूरभाष पर उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।इसके बाद कप्तानगंज की किरण देवी ने आवास संबधित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अधिशासी अभियंता नगर पंचायत कप्तानगंज को सांसद ने निस्तारण हेतु निर्देशित किया, इसी क्रम में बोदरवार निवासी नुरजहां ने आवास का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर खण्ड विकास अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देशित किया इसी प्रकार ग्राम प्रधान शेषपुरवा पड़ौली की प्रधान ने अतिक्रमण का मामला, कप्तानगंज के राकेश दुबे ने भी नगर में अतिक्रमण का मामला रखा,इसी तरह मण्डल महामंत्री शिव चौबे ने शेखपुरवा में सड़क निर्माण की मांग को रखा इसके बाद सुबोध कुमार ने लेखपाल सुबास गौतम के खिलाफ प्राथना पत्र दिया, हसन गंज के सुमन चौहान,और बसहिया के अनिरुद्ध कुमार ने भूमि पैमाईश का पत्र दिया,इसके अलावा कप्तानगंज के भाजपा नेता व पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने विकास कार्यों को लिए प्राथना पत्र दिया,साथ ही भाजपा नेता हरेराम गुप्ता ने सांसद को कप्तांगज में विभिन्न सड़क मार्ग व अन्य कार्यों हेतु ज्ञापन सौंपा। साथ ही बोदरवार को नगर पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष बोदरवार और जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति रविन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसपर सांसद ने सभी कार्यों को कराने केलिए अस्वासन दिया। जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों संख्या में फरियादी ने प्राथना पत्र दिया जिसमे उपस्थित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के सख्त निर्देशित किया।साथ ही विभिन्न ग्राम सभा के प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य व पार्टी कार्यकर्ता ने प्राथना पत्र दिया। इस दौरान गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह, ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह,पूर्व विधायक दीपलाल भारती,पूर्व विधायक श्री नारायण उर्फ भूलई भाई, मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा, राजेश गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, पूर्व प्रमुख मनोज सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय,रामानुज मिश्रा, कुणाल राव,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, बैजनाथ गुप्ता, संतोष मद्देशीय, वीरेंद्र पाण्डेय विजय खेतान सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारि गण व कार्यकर्ता गण व ब्लाक कर्मचारी सहित काफी संख्या में फरियादी गण उपस्थित रहे।
Thanks for the interesting things you have exposed in your blog post. One thing I’d really like to touch upon is that FSBO interactions are built over time. By introducing yourself to the owners the first few days their FSBO is usually announced, before the masses start out calling on Wednesday, you make a good interconnection. By sending them equipment, educational resources, free reviews, and forms, you become the ally. By taking a personal desire for them along with their problem, you build a solid connection that, in many cases, pays off if the owners opt with a real estate agent they know in addition to trust – preferably you.