डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वावधान में प्रशान्त कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर हनुमान इण्टर कालेज, पडरौना कुशीनगर व खेदू इण्टरमीडिएट कालेज गलेलहा हरका में हिन्दी जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कर बच्चों को हिन्दी के प्रति जागरूक करते हुए राष्ट्र भाषा हिन्दी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त हिन्दी दिवस पर हनुमान इण्टर कालेज, पडरौना कुशीनगर में पराविधिक स्वयं सेवक, मुस्तफा अंसारी, अभिमन्यु सिंह, सुधीर यादव व शैलेन्द्र शुक्ल प्रधानाचार्य, केश, विवेक, जावेद, परवेज अध्यापकगण व विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

साथ ही शिविर में युव अभ्युदय से अंशुल जायसवाल, शशांक द्विवेदी, सुनीता दीक्षित, निलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे एवं बच्चों को संबोधित कर हिन्दी दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दिये। खेदू इण्टरमीडिएट कालेज में पराविधिक स्वयं सेवक अमिताब कुमार श्रीवास्तव, इकबाल अंसारी जयप्रकाश प्रजापति, दिनेश यादव व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी लोगो ने बच्चों को संबोधित करते हुए हिन्दी के संबंध में विस्तृत जानकारी दिये।

                       विज्ञापन                         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here