डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत खड्डा के रेलवे कालोनी मुहल्ला निवासी अभिनव आकर्ष के जेईई एडवांस (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने पर परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। बताते चलें कि रेलवे कालोनी खड्डा के स्टेशन मास्टर अखिलेश्वर कुमार के पुत्र अभिनव आकर्ष ने जेईई एडवांस (आई आई टी) की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र और परिवार का मान बढ़ाया है। इसका आल इंडिया रैंक 242 है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रारम्भ से ही होनहार अभिनव आकर्ष की सफलता पर अनिरुद्ध गुप्ता नगर पंचायत खड्डा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी, अनिल कुमार सिंह(पप्पू सिंह),सुदामा सिंह पटेल आदि ने हर्ष जताया है।