डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ।
कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर दो अभियुक्तों को अवैध गांजा के साथ उस समय दबोचने में कामयाब हुई जब पकड़े गए अभियुक्त उसे बेचने के फिराक में लगे हुए थे। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक द्रव्य पदार्थों की बरामदगी और गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14 सितम्बर 2022 दिनबुधवार को थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा चैनपट्टी बन्धा के पास से दो कि0 700 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 50,000/- रु0 ) के साथ दो अभियुक्तो . सुनिल यादव पुत्र श्री मोहन यादव निवासी ग्राम रकबा जंगलीपट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, राहुल तिवारी पुत्र श्री मोहन तिवारी सा० ग्राम घघवा जगदीश थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकामी पुलिस मु०अ०सं० 471/22 धारा 8/20 एवं 472/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों के ऊपर विधिक कार्यवाही करने में जुटी है। थाना तरयासुजान के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना, उ0नि0 विपिन सिंह, उ0नि0 आशीष सिंह, उ0नि0 विकास, हे0का0 उमेश सिंह, का0 रिषु यादव, का0 आदित्य सिंह के साथ क्षेत्र, सुरक्षा शांति व्यवस्था गस्त में निकले थे की जरिए मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति संधिग्ध परस्थितियों में झोले में कुछ लिए हुए बंधे पर घूम रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर गई जहां दो लोग दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे पकड़ लिया गया और उनके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर पुलिस विधिक कार्यवाही करने में जुटी है।