डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा के अध्यक्षता में खड्डा ब्लाक क्षेत्र के जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुरा बुजुर्ग में निजी विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य की एक बैठक किया गया जिसमें संगठन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में कहा कि मौजूदा सरकार के विद्यालयो के प्रति नकारात्मक रवैये को देखते हुए हम लोग को एक जुट होकर अपनी बात सरकार तक पहुँचाना पड़ेगा। जिस तरह से सरकार मान्यता प्राप्त मध्यम वर्गीय स्कूलों के लिए तरह तरह के नियमों को ला रही है। जिससे मौजूदा समय मे शासन ने माध्यमिक विद्यालयों के मान्यता के मानकों में जिस तरह से बृद्धि की है उसे देखते हुए ऐसा ही प्रतीत हो रहा है बेशिक विद्यालयों के मान्यता में भी मानकों को काफी जटिल कर दिया गया है। सरकार ने मान्यता नवीनीकरण का आदेश जारी कर प्रबन्धक / प्रधानाचार्य को हिला कर रख दिया है। जिससे निजी विद्यालय के प्रबंधक घबराए हुए हैं कि सरकार द्वारा हर दो साल पर कुछ न कुछ नियम लागू किया जा रहा है जिससे तरह तरह की समस्या सामने आरही है। वही पुर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि इस बार सरकार से हम लोग आप मांगे मनवा के रहेंगे और तरह तरह के नियमों के बिरुद्ध आवाज उठाएंगे। वही सभी पदाधिकारिय व सदस्यों ने एकबार एक जूट होर सरकार के खिलाफ आवाज उठाया और सरकार से लड़ने का निर्णय लिया। तो वही कुछ पदाधिकारियों से कहा कि हम लोग परिषदीय स्कूलों के मानक से हम लोग विद्यालय चलाते हैं। लेकिन जो भी नियम लागू होता है तो हम निजी विद्यालयों के लिए लागू होता है अब हम लोग एक जुट हो कर आवाज उठाने का काम करेंगे। वही बैठक को सम्बोधित कर रहे जिला प्रवक्ता राधेश्यामसाहनी बैठक में उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष रवि लाल कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र चौधरी, ब्लॉक संरक्षक कपिल देव तिवारी,संगठन मंत्री यशवंत सिंह, मीडिया प्रभारी उमाशंकर गुप्ता मंत्री अजय कुमार मिश्र, अखिलेश चतुर्वेदी, इफ्तखार अहमद, यसवन्त सिंह, बड़का बाबू उर्फ नत्थू यादव, सोनू बाबा, कपिलदेव तिवारी, अतुल सिंह, हरिशंकर आदि मौजूद रहे।
705864 213Making use of writers exercises such as chunking. They use many websites that contain several creative writing exercises. Writers read an exercise, and do it. 189031
501314 806046Can I just now say that of a relief to locate somebody who truly knows what theyre speaking about online. You actually know how to bring a difficulty to light and work out it crucial. The diet want to see this and appreciate this side on the story. I cant believe youre no much more popular since you undoubtedly possess the gift. 262175
290543 848743There is noticeably a good deal to know about this. I believe you made some good points in functions also. 583937
953204 280390HURRAY! cant balladeer. by virtue of himself by what name highly. 488904