डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज/खड्डा कुशीनगर। आज दिनांक 21 सितम्बर 2022 दिन बुधवार को गोरखपुर-पनियहवा रेल खण्ड के स्टेशनों का निरीक्षण कर संरक्षित परिचालनिक व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्टेशनों,पेय जल व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं रेलवे ट्रैक की साफ सफाई का भी जायजा लिया और संबंधित को निर्देश किया कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर दुर्व्यव्यवस्था देख स्टेशन अधीक्षक, सेक्शन इंजीनियरिंग आदि संबंधित अधिकारी पर बिफरे व कर्मचारियों को कमियों को सुधारने चेतावनी दिये। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने निर्धारित कार्यक्रम के दौरान रेलवे जंक्शन कप्तानगंज, खड्डा पनियहवा स्टेशनों के संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल,रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर,सतर्कता आदेश पंजिका,ब्लॉक यंत्र,स्टेशन भवन,प्लेटफार्म, पेयजल व्यवस्था तथा विकास कार्यों के निमित्त केबल टर्मिनेशन एवं वायरिंग का निरीक्षण किया। इसी क्रम में मंडल रेल

प्रबंधक ने खड्डा,सिसवां बाजार,गुरली रामगढ़वा हाल्ट स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशनों के रिमाडलिंग हेतु केबल टर्मिनेशन एवं वायरिंग,पॉइंट एण्ड क्रासिंग तथा सेफ्टी गियर के मेंटेनेंस रजिस्टर , संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर,यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, खड्डा स्टेशन पर 24 कोचों के अनुरूप प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के कार्य का जायजा लिया तथा पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । इसके साथ ही उक्त सभी स्टेशनों पर दैनिक साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बंधित को निर्देश दिया। इसके साथ ही खड्डा के स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेन की ठहराव की मांग को सुना और इस बावत स्टेशन की टिकट बिक्री रिपोर्ट देखकर उचित निर्णय लेने का अस्वासन दिया । संघन निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम स्टेशन पर कार्यालयों, वेडिंग स्टालों एवं उपलब्ध शौचालय की साफ सफाई देखी तथा वेंडरों का लाइसेंस चेक भी किया और प्लेटफार्म नंबर एक पर साफ- सफाई व्यवस्था का जायजा लिया शौचालय में गंदगी का अंबार के वजह से स्टेशन अधीक्षक को कड़ी हिदायत दी। वहीं यात्री प्रतीक्षालय कक्ष

पेयजल की व्यवस्था खराब मिलने पर जिम्मेदारों को अविलम्ब ठीक कराने का निर्देश दिये। वहीं स्टेशन पर यात्रियों को आने जाने की सुरक्षा सुविधाओं और सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला, जन सम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार राहुल श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, एपी सिंह, यशबीर सिंह, पंकज केशरवानिया प्रभारी निरीक्षक समय सिंह, मनोज सिंह, शम्भू कुमार संजय शर्मा, रमाशंकर गुप्ता ​वरिष्ठ पर्यवेक्षक समेत रेलवे विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे।

                       विज्ञापन                         

11 COMMENTS

  1. Thanks for your posting on this web site. From my very own experience, there are times when softening upward a photograph may possibly provide the wedding photographer with an amount of an inspired flare. More often than not however, that soft blur isn’t just what exactly you had planned and can quite often spoil a normally good image, especially if you intend on enlarging them.

  2. Where can I find the best deals on diabetes medication online without a prescription? Where
    can I buy affordable diabetes medication online without
    a prescription?
    Buy Metformin online at a discounted price without a
    prescription for diabetes Diabetes medication without a doctor’s prescription

  3. Thanks for your write-up on this site. From my own experience, periodically softening up a photograph could provide the photography with a bit of an inspired flare. Many times however, this soft cloud isn’t precisely what you had planned and can in many cases spoil a normally good photograph, especially if you intend on enlarging this.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here