डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-जनपद के बिकास खण्ड खड्डा के ग्राम सभा गड़हिया बसंतपुर में आज दिनांक21 सितम्बर 2022 दिन बुधवार की सुबह विद्युत प्रवाहित हाईवोल्टेज तार के टुट कर गिरने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से फोन कर बिजली सप्लाई बन्द कर घटना होने की सूचना दी। ग्राम सभा गड़हिया बसंतपुर में नहर के पटरी के बगल में राजा यादव का घोट्ठा है जहां नाद पर उनकी तीन भैंस चारा खा रही थी। अचानक ऊपर से गुजरे ग्यारह हजार का हाइटेंशन तार टूट कर एक भैंस पर गिर पड़ा जिससे भैंस की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने कोटवां हाईडिल पर फोन कर किसी तरह सप्लाई को बन्द कराया। उक्त दुर्घटना से पशुपालक को हजारों की क्षति हुई है।

                       विज्ञापन                         

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here