डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज ।
उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के विकासखंड सिसवा का परफारमेंस ग्रांट ग्राम सभा हरखपुरा भ्रष्टाचार के आगोश में विकास की पटकथा सरकारी तंत्र और ग्राम सभा के ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी की मिलीभगत से लिखी जा रही है।
परफारमेंस ग्रांट ग्राम सभा हरखपुरा के ग्राम पंचायत रजिस्टर 4 (वर्क रजिस्टर) में 5 फरवरी 2021 से 21 सितंबर 2021 तक 26 वर्क आईडी जारी हुआ पाया गया है जिसमें से वृत्त वर्ष 2022-23 में 21-09-2022 तक मात्र चार कार्यो का वर्क आईडी जारी किया गया है ।
अब ऐसे में परफार्मेंस ग्रांट ग्राम सभा हरखपुरा में विना वर्क आर्डर जारी हुए और टेंडर हुए कार्यों को अंजाम देना भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है।
इस संदर्भ में जब उक्त ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी R b नायक से डाक टाइम्स समाचार पत्र के पत्रकार की मोबाइल फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि सारे कार्यों का टेंडर जारी कर दिया गया है और वर्क आईडी जारी हो चुका है लेकिन उक्त ग्राम पंचायत हरखपुरा का वर्क रजिस्टर नम्बर 4 में 21-09-2022 तक वृत्त वर्ष 2022-23 में मात्र चार कार्यो का वर्क आईडी जारी किया गया है।
ऐसे में ग्रामसभा हरखपुरा मे हो रहे हरखपुरा इंटर कॉलेज नाहर पुल से काली माता मंदिर पिंच रोड तक, नौटंकी टोला में लिंक रोड, तीन घरवां में नाली निर्माण और सीसी रोड आदि कार्यों का टेंडर और वर्क आईडी 21-09-2022 तक जारी नहीं किया गया है उक्त कार्यों पर ठेकेदार द्वारा कार्य को पहले ही कुछ करवा दिया है ताकि ठेका

उनको मिल जाएं ऐसी दशा में सेक्रेटरी हरखपुरा द्वारा किया गया दावा की सभी कार्यों का टेंडर और वर्क आईडी जारी हो गया है कोरा छूठ है इस संदर्भ में परफार्मेंस ग्रांट ग्राम सभा हरखपुरा के जेई सुलेख यादव भी सही जानकारी देने से कतराते दिखाई दे रहे हैं और सेक्रेटरी और प्रधान से बात कर जानकारी लेने का सलाह दें रहे हैं जबकि उक्त ग्राम सभा में कार्यों के स्टीमेट जेईई ही बनाते हैं ऐसे में जेई सुलेख यादव सेक्रेटरी के गोल मोल जबाव देना हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है।

                       विज्ञापन                         

30 COMMENTS

  1. Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it.
    Look advanced to far added agreeable from you! By the way, how could we
    communicate?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here