डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निपुण भारत मिशन कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार रवींद्र नगर धूस में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कक्षा 03 तक के बच्चों को निपुण बनाए जाने हेतु निपुण भारत मिशन कार्यशाला आयोजित किया गया था। इस कार्यशाला में कंपोजिट स्कूल रवींद्र नगर धूस के बच्चे आयुषि और संजय का निपुणता परीक्षण भी किया गया जिसमें वे सफल हुए । कार्य शाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि मूलभूत बेसिक सुविधाओं के संतृप्तिकरण पर कार्य हो रहा है। वर्तमान समय में ऑपरेशन कायाकल्प व अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से स्कूलों की स्थिति में सुधार किये जा रहे हैं। उनकी आधारभूत संरचनाएं सुधरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा कार्य है जिसका तत्काल प्रतिफल नहीं दिखता इसका प्रतिफल बाद में दिखता है जो कि निरंतर कार्य करते रहने पर ही फलीभूत होता है।

उन्होंने शिक्षा विभाग के उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आपके द्वारा ही इन्हें प्रेरणा प्राप्त होती है। आप लोग जितना अधिक कार्य के प्रति समर्पित रहेंगे परिणाम उतना ही संतोषजनक होगा। डी एम ने बताया कि अभिभावकों को भी इस अभियान में जोड़ने की आवश्यकता है। बच्चों का भविष्य निर्माण ही सच्चा राष्ट्र निर्माण है। अभिभावकों को जागरूक किया जाए, टीचर्स पेरेंट्स मीटिंग नियमित तौर पर हो। इस अभियान हेतु टीम भावना के साथ कार्य किया जाए तो निश्चित रूपेण लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक गणों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि कक्षा 03 तक के बच्चों के लिए चलाये गये इस मिशन का लक्ष्य वर्ष 2025- 26 है, किंतु यदि हम समर्पण भाव से कार्य करें तो इस लक्ष्य की प्राप्ति हमें 2025- 26 से पहले भी हो सकती है। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य ने टीम भावना से व निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया। तथा यह भी निर्देशित किया कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रतिमाह संकुल बैठकों में जाकर निपुण लक्ष्य के बारे में शिक्षकों के बीच जाकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि जिला स्तर से ब्लॉक स्तर तक सभी खंड शिक्षा अधिकारी गण व अन्य शिक्षा से जुड़े हुए अधिकारी निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य योजना बनाएं, जागरूकता का प्रसार करें। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में सभी को पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही साथ यह भी कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी, दयानंद, अमित कुमार सिंह, अंकिता सिंह, देव मुनि वर्मा, पंकज सिंह, हिमांशु सिंह, उदय शंकर राय, रीता गुप्ता व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

                       विज्ञापन                         

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here