डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सेवा पखवाड़ा के सातवें दिन नगर पंचायत छितौनी के मां बोधी स्थान मन्दिर परिसर में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा के द्वारा नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर व मोतियाबिंद का आंपरेशन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत समेत आस- पास के सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत माँ बोधी स्थान मंदिर में मंदिर के महन्थ बालकृष्ण दास,वरिष्ठ नागरिक खूबलाल गौड़, सुबाष रौनियार आदि

ने फिता काटकर शिविर का आयोजन किया जो नेत्र जांच शिविर शाम 4:00 बजे तक चलता रहा। जिसमें करीब 250 आंखों के मरीज का नेत्र जांच किया गया। वही करीब 65 मरिजों को मोतियाबिंद आंपरेशन के लिये चयन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा सेवा है। जिससे समाज हित के लिये सभी को आगे आना चाहिये। पीएम मोदी जी ने सेवा को सर्वोत्तम बताया है। इस अवसर पर अमित मिश्रा, संजय कुमार गुप्ता, अनिल कुशवाहा, योगेन्द्र गुप्ता, अविनाश सिंह, माया कुमारी, पूजा कुमारी, जितेन्द्र बीन, विनोद कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here