डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर ।
खड्डा/कुशीनगर-भाजपा मंडल खड्डा के पदाधिकारियों को नगर पंचायत छितौनी में प्राचीन दुर्गा मंदिर छितौनी चीनी मिल के प्रांगण में सेक्टर अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष से मिल कर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कुशीनगर के चेयरमैन संजय कुमार सिंह द्वारा नगर के बूथ अध्यक्ष व सेक्टर अध्यक्ष को कीट वितरण कर के सम्मानित किया और श्री सिंह ने बताया सभी बूथ अध्यक्षों से चर्चा किया कि अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो चुनाव लड़ने के नगर पंचायत छितौनी के लिए मैदान में

आऊंगा आप लोगों के सहयोग से चुनाव लड़ लूंगा जैसे ही पार्टी का निर्देश होगा उसके अनुसार हम काम करूंगा अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देती है तो किसी को भी देती है तो उसको तन मन धन से सहयोग करूंगा और चुनाव जिताने का प्रयास करूंगा और इस उपरांत साफ-सफाई से लेकर चर्चा किया इस दौरान नगर के बूथ अध्यक्ष फूला देवी, दशरथ पाण्डेय, पारस चौहान, सुनील यादव, कर्मवीर साहनी, धर्मेंद्र पाण्डेय, सुभाष रौनियार, जितेंद्र मद्धेशिया, विपिन श्रीवास्तव, जय प्रकाश दुबे, मनीष शर्मा, श्री नारायण सफाई नायक, जितेंद्र यादव व आदि लोगों ने किट को पाकर खुशी जाहिर किया।

                       विज्ञापन                         

32 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here