सिद्धार्थ नगर से मणिकांत यादव रिपोर्ट
नौगढ़ सिद्धार्थनगर में आज दिनाँक 05/11/2020 को लगभग 4 बजे सोहस स्टैंड से श्री सिंघेश्वर मंदिर मोड पर अनियंत्रित होकर अंडे के ठेले में टकराकर बिजली के खंभे से टकराया जिससे कार के आगे का हिस्सा टूट गया। कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां उनका इलाज चल रहा है वहां पर लोग और 100 नंबर बाइक और दो पुलिस वाले मौजूद थे गाड़ी का नंबर UP 53 BE 8066 है यह गाड़ी सोहस स्टैंड से श्री सिंघेश्वर मंदिर मोड़ पर लगे ठेले के अंडे में टकराकर मोड पर बिजली के खम्मे टकराई और कार क्षतिग्रस्त हो गया। अंडे बेचने वाले ठेले वाले का नाम सिकंदर था जो कि उसका ठेला सोहस स्टैंड पर लगा था अंडे वाले का काफी नुकसान हुआ