डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र । कुशीनगर-जिले के कोतवाली सदर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से तीन अंतरप्रांतीय मादक पदार्थ तस्करो को उस समय दबोचने में कामयाबी मिली जब वह लग्जरी वाहन से अवैध गांजा लेकर बिक्री के लिए जा रहे थे। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक द्रव्य पदार्थों के विरुद्द चलाये जा रहे

अभियान के क्रम में दिनांक 25/09/2022 दिन रविवार को थाना कोतवाली पड़रौना व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा बहद कठकुईया मोड़ निकट सुबाष चौक के पास से एक अदद लग्जरी वाहन जायलो DL 4 CNB 5417 से तस्करी कर ले जाये जा रहे तीन बोरीयों में कुल 40.250 किग्रा0 अवैध गांजा (कीमत लगभग 8 लाख रुपये) व एक अदद देशी अवैध तमन्चा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामदगी की गयी तथा मौके से तीन अभियुक्तों पंकज कुमार राय पुत्र राजकिशोर राय साकिन सतेर थाना मानपुर जिला सीतामढ़ी बिहार, अरूण कुमार चौबे पुत्र स्व0 बलिराम चौबे साकिन मुहम्मदपुर थाना मुहम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार, मुन्ना शाह पुत्र स्व0 बूटन शाह साकिन मुहम्मदपुर तुरहा टोली थाना मुहम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों ने पुछताछ में बताया कि उक्त गांजा हम लोग उड़ीसा से लेकर आ रहे थे तथा बिहार ले जाने के फिराक में थे। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आर्म्स एक्ट बनाम अरुण कुमार उपरोक्त पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

                       विज्ञापन                         

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here