खड्डा/कुशीनगर–जनपद के बिकास खण्ड खड्डा में एक ग्राम प्रधान ने ऐसा नजीर प्रस्तुत किया है कि स्वयं के द्वारा बनवाए गए 100 मीटर इण्टरलाकिंग सड़क को जनपद सहित बिकास खण्ड खड्डा के अधिकारी को लिखित पत्र देकर श्रमदान घोषित करने व किसी भी भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है। बताते चलें कि बिकास खण्ड खड्डा के ग्राम सभा मिश्रौली के ग्राम प्रधान अवधेश कुशवाहा ने अपने गांव में श्रमदान से 100 मीटर लम्बी इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया है। इसके

बाद उन्होंने जिलाधिकारी कुशीनगर एस.राजलिंगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व एपीओ मनरेगा को उक्त सड़क को श्रमदान कार्य घोषित करने से सम्बधित लिखित पत्र खण्ड बिकास अधिकारी खड्डा विनीत कुमार यादव को दिया है तथा पत्र में कहा है कि मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 में मेरे द्वारा रमेश के खेत से दिनेश के खेत तक 100 मीटर इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है। जिसे उनके द्वारा जनहित को देखते हुए हम स्वेच्छा से इस कार्य को श्रमदान घोषित करने का निर्णय लिए है।इस सम्बंध में खण्ड बिकास अधिकारी खड्डा विनीत कुमार यादव का कहना है कि ग्रामप्रधान मिश्रौली अवधेश कुशवाहा ने एक लिखित पत्र कार्यालय में दिया है और पत्र में किसी सड़क को श्रमदान घोषित कराने की पहल करते हुए इसके लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करने को कहा है। ग्राम प्रधान मिश्रौली का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है इसके लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

                       विज्ञापन                         

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here