डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर- जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के जिलाध्यक्ष रामा तिवारी के अध्यक्षता में 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधन के द्वारा नायब तहसीलदार रवि कुमार यादव को सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के गांव सोहरौना, बंजारी पट्टी, सिसवा मणिराज, लखुआ, बहोर छपरा, भजन छपरा, नवल छपरा, बंजारी पट्टी, धनगड़ा, जयसिंह छपरा, मठिया बुजुर्ग, करदह, धनौजी, आदि गांव के सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बरसात के पानी के ज़लजमाव से किसानों की फसल
लगभग 4 वर्षों से बर्बाद हो रही है इसके लिए अखियां माइनर में दो फूल बनाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है तथा युनिराज के मुख्य मार्ग पर अंसारी धर्म कांटा के पास पुलिया और उधर होने के वजह से खेतों की फसल बर्बाद हो रहे उस पुलिया का मरम्मत किया जाए मटिया बुजुर्ग के नाहर पर पुलिया व उतरा हर नाले में पुल का निर्माण हो जिससे धनौजी गांव को जोड़ने की व्यवस्था हो जय सिंह छपरा के दलित बस्ती को डूबने से बचाने के लिए मुख्य सड़क से नाला निर्माण कराया जाए तथा भगवानपुर माझी के नौता जंगल के बीच बंदे पर पुल का निर्माण कराया जाए खड्डा क्षेत्र के सभी गीत कार्ड धारी का आवास मुहैया कराया जाए तथा मदनपुर सुकरौली के दरगाह के बीच छोटी गंडक नदी पर पीपा पुल की व्यवस्था कराई जाए आज को लेकर आज दिनांक 27 सितंबर 2022 दिन सोमवार को धरना/प्रदर्शन करते हुए यह ज्ञापन सौंपा गया।जिलाध्यक्ष रामाकांत तिवारी का कहना है कि इसमें उचित कार्रवाई करते हुए किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए धरना प्रदर्शन में परमहंस सिंह मंडल प्रवक्ता, रवि प्रकाश दुबे जिला महासचिव, रमाकांत तिवारी जिलाध्यक्ष, कोदई कुशवाहा तहसील अध्यक्ष,हलीम अंसारी, ज्ञानती देवी तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, रंभा देवी, रमाशंकर सिंह, अनिरुद्ध सिंह,विद्या जायसवाल, राम किशोर गौड़ सहित सैकड़ों महिला पुरुष सदस्य मौजूद रहे।