डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि/ दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत दिनांक 26 व 27 सितंबर को अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया। इस क्रम में दिनांक 26 को कसया में कुल 03 तथा दिनांक 27 सितंबर को पडरौना में कुल 04 नमूने जो खाद्य पदार्थ, कुट्टू आटा, रामदाना, पनीर, बकला दाना, साबूदाना आदि से संबंधित थे जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में मनोज कुमार श्रीवास्तव , बृजेश कुमार, सच्चिदानंद गुप्ता व पंकज कुमार कनौजिया,अमित कुमार राणा, सतीश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here