डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर ।

  • मदरसा में बच्चों का नहीं बनता है मध्यान भोजन खाद्यान्न बेचने का लगाया आरोप हैं
  • मदरसे में 866 छात्र व छात्राएं पढते है लेकिन एमडीएम भोजन दो वर्षों से नहीं बनाया जाता हैं क्योंकि रसोइया नहीं है।

खड्डा/कुशीनगर–जनपद के तहसील क्षेत्र खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा कोहरगड्ड़ी के सरकार के द्वारा अनुदानित मदरसा हमफिया फैजुल उलूम अहले सुन्नत कोहरगड्डी विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा कोहरगड्डी निवासी नूर आलम पुत्र मुमताज के द्वारा एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी खड्डा को सुपुर्द कर एमडीएम के अंतर्गत खाद्यान्न का पिछले ढाई वर्ष से उक्त मदरसे में उठान होता हैं लेकिन भोजन विद्यालय में नहीं बनता है और हर माह एमडीएम खाद्यान्न का उठान होता है लेकिन कहां जाता है उसका कहीं पता नहीं चलता है इसी को देखते हुए ग्राम प्रधान कोहरगड्डी नबी अहमद तथा

शिकायत करता नूर आलम ने बताया है कि 20 महीने का राशन तो देखा जा रहा है लेकिन बीते दिनों 26 सितंबर 2022 को जो एमडीएम का खाद्यान्न उठान हुआ था वह कहां गया उसका पता नहीं है यह बच्चों का निवाला घोटाला लग रहा है ग्रामवासी मकसूद आलम, सफाउद्दीन, नसरुद्दीन, लाल मोहम्मद, रफीक अली, नूरुद्दीन आदि के द्वारा जांच किया गया उसके बाद प्रधानाचार्य मजबूर्ररहमान मौके से अनुपस्थित थे तो

उनके मोबाइल से सम्पर्क किया गया तो वह बताया कि मैं जनपद महराजगंज में हूं तथा विद्यालय के पूर्व प्रबंधक आदिल खान से वीडियो बयान लिया गया तो वह कहें कि हमारे इस मदरसे में 866 छात्र-छात्राएं हैं और एमडीएम का भोजन 2 वर्षों से नहीं बनता है जबकि 20 माह का एमडीएम खाद्यान्न दिख रहा है नहीं दिख रहा है लेकिन 26 सितंबर 2022 को जो एमडीएम खाद्यान्न का उठान हुआ था उसकी जानकारी किसी को नहीं है कि कहां रखा गया है कि उसे बेज दिया जा चुका है इस पर पैनी नजर रखते हुए इसकी खुलासा होनी चाहिए।

                       विज्ञापन                         

5 COMMENTS

  1. Site kategorileri XXX videolar çevrimiçi, çünkü porno seksi seksi kadınlar arasında popüler.
    seksi babes yeni serin porno film klipleri. seksi videolarda seksi en seksi kadınlar.
    seksi hatunlar Götten seks, derin oral seks, sıcak seks rol yapma oyunları.

  2. Nice post. I learn something tougher on completely different blogs everyday. It can always be stimulating to learn content from other writers and follow just a little one thing from their store. I?d want to make use of some with the content material on my blog whether you don?t mind. Natually I?ll give you a link in your internet blog. Thanks for sharing.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here