डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज तहसील प्रभारी संवाददाता गौतम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
कप्तानगंज चीनी मिल द्वारा किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र कराने की मांग को लेकर रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की कर मुलाकात के दौरान इसका भुगतान किसानों को कराने की मांग की है। विधायक विनय प्रकाश गोंड ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र आरम्भ कराया जाएगा इस पर सरकार और मिल के प्रबन्धतंन्त्र से बातचीत हो रही है साथ ही चीनी मिल बन्द नहीं होगा जरूरत पड़ी तो किसी अन्य कार्यदायी
संस्था द्वारा मिल चलवाई जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह एक संवेदनशील मसला है अतः इस पर किसी भी राजनीतिक दल को स्वार्थ की राजनीति नहीं करने दिया जाएगा। गन्ना मूल्य भुगतान के नाम पर समाज में अशांति फैलाने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। मुलाकात के दौरान विधायक द्वारा सिकटा कप्तानगंज मार्ग के निर्माण कराये जाने के अनुरोध करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।मुलाकात के दौरान लक्ष्मीगंज,बोदरवार और रामकोला के औद्योगिक विकास पर भी परिचर्चा हुई है जिससे क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर सृजित किये जा सकें। इस अवसर पर मथौली भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र पाण्डेय ने सरकार द्वारा मथौली को नगर पंचायत घोषित करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया।मुलाकात के दौरान विधायक विनय प्रकाश गोंड के साथ अनुप श्रीवास्तव,रामदेव कुशवाहा,विरेन्द्र पाण्डेय, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

3 COMMENTS

  1. you are truly a good webmaster. The site loading pace is amazing. It sort of feels that you’re doing any distinctive trick. Also, The contents are masterpiece. you have performed a wonderful activity in this topic!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here