डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर–कुशीनगर के पुलिस अधिक्षक धवल जायसवाल ने एक निरीक्षक के साथ चार उपनिरीक्षकों का किया तबादला(स्थानांतरण) के क्रम में काफी समय से स्वाट टीम प्रभारी रहे अमित शर्मा को पुलिस कप्तान ने अचानक हटा कर स्वाट प्रभारी रहे अमित शर्मा का नया पता अब क्राइम ब्रांच होगा वहीं उप निरीक्षक अजित सिंह को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से थाना रामकोला भेजा गया। उप निरीक्षक आकाश ग्वाल को थाना कुबेरस्थान से अहिरौली बाजार व उप निरीक्षक राजीव कुमार को थाना रामकोला से अहिरौली बाजार भेजा गया है। अभी स्वाट टीम की जिम्मेदारी किसी को नहीं दिया गया है।
जनपद कुशीनगर में चला पुलिसकर्मियों का तबादला एक्सप्रेस

whoah this blog is great i love reading your posts. Keep up the great work! You know, many people are searching around for this information, you could aid them greatly.