डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज ।
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र से लगा जनपद महराजगंज योगी राज में भ्रष्टाचार का संवाहक क्षेत्र है जहां मनरेगा घोटाला अब आम बात हो गई है विकास के नाम और रोजगार गारंटी के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट कर हजम करने के विविध हथकंडे अपनाए जा रहे हैं और ऐ सब हो रहा है सरकारी तंत्र और जन प्रतिनिधियों के जुगलबंदी से। आईए आज आपको बताते हैं सिसवा ब्लॉक का ग्रामसभा रामपुर खुर्द में मनरेगा के तहत कराए गए कार्य रामपुर खुर्द में बड़ी नहर से गेरमा सिवान तक चकबंद कार्य इस कार्य में 13 मई 2021 से 2 जून 2021 तक कैलाश पुत्र पोकई द्वारा कार्य करना दिखाया गया है और दिनांक 08-03-2021 को रूपए 2814 दिनांक 24-03-2021 को रूपए 1407 तो दिनांक 13-05-2021 को रूपए 2856 फर्जी खाता संख्या 75104580065 में भेज कर निकासी कर लिया गया है।

मजेदार बात इस निकासी की यह है कि पुर्वांचल बैंक ब्रांच कोड़ SBINORRPUGB ब्रांच बलुअही धुस का यह खाता कैलाश पुत्र पोकई निवासी रामपुर खुर्द का है ही नहीं।
अब ऐसे में उक्त कैलाश पुत्र पोकई द्वारा रामपुर खुर्द में बड़ी नहर से गेरमा सिवान तक चकबंद कार्य करना ही सवालों के घेरे में है उक्त कार्य जमीनी धरातल पर ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया की नहीं सवाल के घेरे में है तो वहीं सबसे बड़ा सवाल यह कि यदि कार्य कैलाश पुत्र पोकई ने किया जिसके पास उक्त समय में कोई बैक खाता ही नहीं था तो बैंक द्वारा किसके खाते में पैसा भेजा गया।
ग्राम सभा रामपुर खुर्द में मनरेगा घोटाला ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और रोजगार सेवक तथा पुर्वांचल बैंक बलुआही धुस की मीली भगत से अंजाम दिया गया मनरेगा के तहत हुए फर्जीवाड़े में अबतक महराजगंज जनपद के जिम्मेदार मौन व्रत धारण किए हुए अपनी संलिप्तता की गवाही दे रहे हैं।
उक्त कैलाश पुत्र पोकई ग्राम पंचायत रामपुर खुर्द का बैंक खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता नंबर 059110124782 है जो अभी कुछ महीनों पहले ही खुला है ऐसे में ग्राम प्रधान द्वारा उक्त फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है।
दुसरी बड़ी बात चौकाने वाली यह है कि कार्य का नाम जो दर्शाया गया है वह भी पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि ग्राम सभा रामपुर खुर्द में बड़ी नहर है ही नहीं जो गेरमा सिवान तक जाता हो।
फर्जी बैंक खाता कैसे खोला गया, बैंक ने बिना जांच पड़ताल के फर्जी डॉक्यूमेंट पर कैसे खाता खोल दिया और इन सब में कौन कौन संलिप्त हैं। ए सभी बातें जांच का विषय है
अब देखना यह है कि निचलौल ब्लाक के पैकौली ग्रामसभा में दो साल पुराने प्रकरण में रिकवरी के बाद भी एफआईआर दर्ज कराने वाले जनपद महराजगंज के डीएम सत्येन्द्र कुमार इस प्रकरण में क्या जांच करा पाते हैं या नहीं।

                       विज्ञापन                         

33 COMMENTS

  1. Suudi Arabistan Suudi Genel Güvenlik Bürosu’nun resmi twetter hesabında yaptığı
    duyuruya göre Suudi Arabistan’da ilk kez kadın askerler Mescid-i Haram’da güvenlik personeli olarak görev
    yapmaya başladı. tarihinde yapılan duyurunun ardından kadın askerler Mescid-i
    Haram’da umre ziyareti yapanların ve Mescid-i Haram’ın güvenliği için nöbet.

  2. Karavanda porno video By admin 3 saat önce Türbanlı porno 1 İzlenme Paylaş Tweet on Twitter Share on Facebook
    Google+ Pinterest Türbanlı orospu numarası alpha france free videos karavanda porno
    video zorla sikilen turk porno sarışın türk kızı sarhoş edip
    sikiyor türk.

  3. Thanks for expressing your ideas. I’d also like to mention that video games have been actually evolving. Technology advances and improvements have made it simpler to create reasonable and interactive games. Most of these entertainment games were not as sensible when the concept was first being tried. Just like other forms of know-how, video games also have had to progress by way of many years. This is testimony for the fast growth of video games. ラ ブ ド ー ル

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here