डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर। जिले के अंतर्गत विकास खण्ड विशुनपुरा के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलकुड़िया में पट्टे की भूमि की पैमाइस कर कब्ज़ा दिलाया गया। भूमि की पैमाइस राजस्व टीम व पुलिस फोर्स के मौजूदगी में की गई lबलकुड़िया नहर के बगल में 233 मी नवीन परती की भूमि है। जिसमे वर्षों पूर्व सुमित्रा देवी का पट्टा हुआ था। उसी नंबर में ग्राम सभा की जमीन है
। काफी दिनों से कब्ज़ा दिलाने के लिए मामला न्यायलय में चल रहा था l शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर कानूनगो रमेश प्रसाद अपने साथ लेखपाल कुद्दूस अंसारी, कमलेश कुशवाहा, हीरालाल बर्मा, मनोज कुमार चौरसिया, एसआई बृजमोहन सिंह, आलोक कुमार सिंह, कांस्टेबल कुंदन सिंह, रेखा सिंह, नवनीत राजस्व टीम व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर उक्त भूमि की पैमाइस कर पट्टा धारक सुमित्रा देवी को कब्ज़ा दिलाया गया।