डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र पडरौना/कुशीनगर–विद्युत विभाग के तरफ से आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के साथ अनुरोध करना है कि दुर्गा पूजा पाण्डाल की स्थापना करते समय निम्नलिखित सावधानियां बरतने का कष्ट करे जिससे कि नवरात्रि के दिनों में अधिक भीडभाड होने पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होवें।जिससे दुर्गा पूजा का आयोजन सफलता पूर्वक हो सके। जिसमें निम्न सावधानी बरतनी होगी। दुर्गा पूजा पाण्डाल की स्थापना एकटी / एल०टी० लॉइन के तारों के नीचे ना करें। दुर्गा पूजा पाण्डाल की स्थापना विद्युत परिवर्तक के पास अथवा पोल के नजदीक नहीं करें। पाण्डाल में बायरिंग एवं सजावट का कार्य अनुभवी एवं लाइसेंस प्राप्त ठेकेदार से ही करायें। पाण्डाल में विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से उचित क्षमता का फ्यूज एवं एम०सी०वी० अवश्य लगवाये।पाण्डाल में बायरिंग आईएसआई मार्क उचित क्षमता के केबिल का प्रयोग करें। पाण्डाल में रखे विद्युत उपकरणों की अर्थिंग कराना सुनिश्चित करे।सजावट हेतु उपयोग में लाये जाने वाले विद्युत तार कहीं भी खुला न हो तथा इष्ट पर अच्छी क्वालिटी का टेप लगाना सुनिश्चित करें। कोई भी विद्युत बिल पाण्डाल में लगे लोहे की पाइप से सटा नहीं रहे। पाइप एवं विद्युत केबल के बीच कुचालक या सूखी लकड़ी या कागज के गत्ते का प्रयोग करें। पाण्डाल में यथा सम्भव हैलोजन लाइट न लगायें। पाण्डाल में एल०ई०डी० बल्बों का प्रयोग करें।पाण्डाल में सजावट हेतु विद्युत का प्रयोग कटिया लगाकर ना करें। इस हेतु नियमानुसार विद्युत विभाग में आवेदन करके अस्थायी विद्युत संयोजन अवश्य प्राप्त करें। दुर्गा पूजा पाण्डाल का जिस विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत आपूर्ति हो रही है उस विद्युत उपके कण्ट्रोल रूम / अवर अभियन्ता / उपखण्ड अधिकारी का मोबाइल नम्बर अवश्य रखे तथा आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उनसे सम्पर्क करें। अस्थायी विद्युत संयोजन हेतु शुल्क निम्न है 102 किलो वाट भार तक रू० 560 प्रति पाण्डाल / प्रतिदिन + 20% विद्युत कर। 02 किलो वाट से अधिक 20 किलो वाट भार तक रू० 4750 / प्रति पाण्डाल / प्रतिदिन + 20% विद्युत।

                       विज्ञापन                         

1 COMMENT

  1. Thank you for another excellent post. Where else could anyone get that kind of information in such an ideal way of writing? I’ve a presentation next week, and I’m on the look for such information.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here