डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर। उत्तरप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जनपदों में समीक्षा दौरा के दौरान गुरुवार की शाम देवरिया जनपद से कुशीनगर जनपद में आगमन हुआ उपमुख्यमंत्री श्री पाठक के कुशीनगर जनपद में प्रवेश करतें ही जगह-जगह सैकड़ो की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओ ने भब्य स्वागत करतें हुए, बुके, गुलाब फूल भेंट किया तो वही वही फूल मालाओ से लाद दिया गया। श्री पाठक रात्रि विश्राम के पश्चात शुक्रवार की सुबह महापरिनिर्वाण मंदिर का दर्शन व पूजन अर्चन कर तथागत की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया । इस दौरान सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, विधायक कुशीनगर पीएन पाठक, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा आदि मौजूद रहे। मंदिर दर्शन के बाद उप मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों संग ई कार्ट की सवारी भी की। निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में बैरिया चौक स्थित नवनिर्मित साडा कार्यालय भवन का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लोकार्पण कर पौधा रोपण कियाइस मौके पर सांसद, विधायक, उपजिलाधिकारी कसया, भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व अधिकारी गण मौजूद रहे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री जिलामुख्यालय रविन्द्र नगर विभिद निर्धारित कार्यक्रमो में भाग लेने निकल लिये ।