डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर-नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के किशुनपुर-विजयपुर गाँव में आज सोशियो लीगल इन्फ़ॉर्मेशन सेंटर द्वारा नई पहल के सहयोग से “ नट समाज का शिक्षा, रोजगार और भूमि अधिकार “ पर लीगल एड कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें नट समाज के सामाजिक, आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने और उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास करने की ज़रूरत पर बल दिया गया। इस आयोजन में नट समाज मोहित नटराज, राजन, गणेश ने बताया कि हमारे समुदाय अनुसूचित जाति में आता है लेकिन सरकार और प्रशासन तकनीकी कारण बता कर

जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है जिससे हमारे बच्चों की शिक्षा और रोज़गार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। हमारा इतिहास, सामाजिक स्थिति व पृस्थिभूमि हमें अनुसूचित जन जाति में रखे जाने की माँग करती है लेकिन हमारी इस माँग को अनसुना किया जा रहा है। नट समाज के लोगों बताया कि आज भी हमारे समुदाय के लोग भिक्षाटन कर और करतब-बाज़ीगरी का प्रदर्शन कर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। नट समुदाय के लोग भूमिहीन हैं। सरकारी योजनाओं में भी उनकी बहुत कम भागीदारी है। नई पहल के रामबृक्ष गिरी जिला समन्वयक एक्शन एड ने लीगल एड कैम्प में मनरेगा, शिक्षा अधिकार क़ानून, बैक टू स्कूल, शारदा और सामाजिक सुरक्षा तथा आवास-स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और नट समाज से इन योजनाओं से जुड़ने की अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नट समुदाय समाज में सबसे उपेक्षित और हाशिए पर पड़ा समुदाय है। हमारे ही बीच खानाबदोश जिंदगी जीने वाले इस समाज से हम सर्वथा अपरिचित हैं। सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनैतिक रूप से नट समाज की स्थिति काफी दयनीय है और यह समाज अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है।उन्होंने कहा कि नट समाज के लोग करतब दिखाकर, नृत्य-गीत प्रस्तुत कर जीवन यापन करते रहे हैं। आज उनसे पारम्परिक पेशा छूट रहा है और आजीविका के लिए दूसरे तरीके ढूंढने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में पिछड़े होने के कारण उनके समाज के लोग सरकारी- गैरसरकारी नौकरियों में नहीं के बराबर हैं। बेहद पिछड़ा यह समाज शासन-प्रशासन की नजरों में भी अदृश्य है। सरकारी योजनाओं से यह समाज बहुत कम लाभान्वित हैं। जागरूकता और संगठन के अभाव मे नट समाज अपने अधिकारों के लिए आवाज भी नहीं उठा पा रहा है। इस अवसर पर सकड़ों नट समुदाय के अलावा अखिलेश गौतम, गणेश नट, राजन नट, मोहित नट स्कूल के शिक्षक राजू प्रसाद, संकुल शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

                       विज्ञापन                         

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here